हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडHollywood Films Release In May: 'मिशन इम्पॉसिबल 8' से 'कराटे किड लीजेंड्स' तक, मई में ये हॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में उड़ाएंगी गर्दा
Hollywood Films Releasing In May: मई महीने में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं. चलिए यहां पूरी लिस्ट चेक कर लेते हैं.
By : निशा शर्मा | Updated at : 14 May 2025 11:17 AM (IST)
मई महीने में भारतीय सिनेमाघरों में हॉलीवुड की एक्शन से लेकर सस्पेंस थ्रिलर और हॉरर मूवी सनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इन फिल्मों में टॉम क्रूज की मच अवेटेड मिशन इम्पॉसिबल रेकनिंग से लेकर कराटे किड लीजेंड्स तक शामिल है. चलिए जानते हैं ये सिनेमाघरों में किस तारीख को रिलीज हो रही हैं.
मिशन इम्पॉसिबल रेकनिंग के साथ टॉम क्रूज़ एक और बार एथन हंट के रूप में कमबैक कर रहे हैं. इस बार वे एंटिटी नाम के एक दुष्ट एआई से भिड़ते नजर आएंगे. लॉजिक और ग्रेविटी को धता बताने वाले ज़बरदस्त स्टंट, दिमाग और विश्वासघात के ब्लेंड वाली ये सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, यह एक एड्रेनालाईन से भरपूर तमाशा है, क्रूज़ ने इसकी हर रिलीज़ के साथ अपने स्टैंडर्स को और हाई किया है.
मिशन इम्पॉसिबल रेकनिंग में टॉम क्रूज के अब तक के सबसे ख़तरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा बनाई गई यह फ़िल्म भारत में 17 मई को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने वाली है.
टीवी सीरीज कोबरा काई के 3 साल बाद की कहानी को कराटे किड: लीजेंड्स मे दिखाया गया है. ये सागा आइकॉनिक मार्शल आर्ट और एक्शन से भरपूर है.
इसका प्लॉट एक युवा कुंग-फू टैलेंट ली फोंग के इर्द गिर्द घूमता है, जो एक नए दोस्त की मदद करने के लिए कराटे प्रतियोगिता में प्रवेश करता हैय. उसे जल्द ही एहसास होता है कि अकेले उसके स्किल काफी नहीं हैं और मिस्टर हान (जैकी चैन) और डैनियल लारुसो (राल्फ मैकचियो) की मदद से, ली अंतिम मुकाबले के लिए कुंग-फन और कराटे को मिलाना सीखता है इस फिल्म का प्रीमियर 30 मई को होगा.
हवाई के वाइब्रेंट बैकड्रॉप पर बेस्ड, वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज़ की लिलो एंड स्टिच एक यंग लड़की और एक ब्लू एलियन की कहानी है जो पृथ्वी पर दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसकी दुनिया को उलट देता है. जैसे ही दोनों के बीच दोस्ती होने लगती है, गैलेक्टिक फेडरेशन के दो एजेंट स्टिच की तलाश में पृथ्वी पर उतरते हैं, इससे पहले कि वह और ज्यादा तबाही मचाए. ओहाना की भावना में, जैसे-जैसे अराजकता बढ़ती है, दोनों को परिवार का महत्व पता चलता है. यह दिल को छू लेने वाली फिल्म 23 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में आने वाली है.
हरी अप टूमारो डार्क साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें नींद ना आने की बीमारी से जूझ रहा एक म्यूजिशियन एक अजनबी के साथ एक बुरे सपने से भरी यात्रा में फंस जाता है. द वीकेंड, जेना ऑर्टेगा और बैरी कीघन स्टारर ये फिल्म सपनों और वास्तविकता के बीच की रेखा को धुंधला कर देती है. ये फिल्म 14 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फ़ाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स हॉरर फ़्रैंचाइज़ी की छठी इंस्टॉलमेंट है जो 16 मई को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है, इसकी कहानी स्टेफ़नी लुईस नाम की एक युवा कॉलेज छात्रा पर आधारित है, जो एक ख़तरनाक आग के बारे में बार-बार आने वाले बुरे सपने से परेशान है.
Published at : 14 May 2025 11:17 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी की हाईलेवल मीटिंग, CCS की बैठक में लेंगे हिस्सा
BJP नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का आतंकियों से जोड़ा नाम तो भड़की कांग्रेस, बोली- 'ये घटिया नीच आदमी...'
बॉलीवुड पार्टीज से क्यों दूर रहते हैं कपिल शर्मा? अर्चना पूरन सिंह ने बता दी असल वजह
एमपी के मंत्री विजय शाह के घर पर पोती गई कालिख, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ