हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटICC खिताब जीतना सच में ईश्वर का वरदान, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं - विराट कोहली
Champions Trophy 2025 Final: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली की भूमिका अहम रही.
By : एबीपी लाइव | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 10 Mar 2025 02:22 PM (IST)
विराट कोहली और रोहित शर्मा
Source : IANS
Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत की यह जीत विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रही. कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. उन्होंने भारत की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है.
विराट ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए थे. लेकिन कोहली फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. अगर विराट का ओवर ऑल परफॉर्मेंस देखें तो वह शानदार रहा. कोहली ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 218 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का किया जिक्र -
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. विराट ने इस हार का भी जिक्र किया. टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ''हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए काफी साल हो गए थे. अब इस फॉर्मेट में खिताब जीतना वाकई अच्छा रहा. हमारा यही लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी कठिन रहा. हमने वापसी के बाद अब बड़ा टूर्नामेंट जीता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ गया है.''
कोहली ने खिताबी जीत को बताया वरदान -
विराट ने कहा, ''मैं बहुत भाग्यशाली हूं. आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स को जीतना वाकई ईश्वर का वरदान है.'' कोहली भारत की वनडे विश्व कप 2011 की जीत का हिस्सा थे. इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे. विराट भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में भी खेले और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हिस्सा बने.
कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली विराट पारी -
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद शतक लगाया था. विराट ने इस पारी के दौरान 111 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए थे. कोहली का सेमीफाइनल में भी बल्ला चला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए.
भारत का टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन -
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं गंवाया. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत से आगाज किया था. उसने अपना पहला मैच 6 विकेट से जीता था. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने तीसरा ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इसे 44 रनों से जीता. भारत का सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. इसके बाद फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब, न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसे टेके घुटने
Published at : 10 Mar 2025 01:44 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'मजा तो तब आता जब लाहौर में मैच होता और इंडिया...', ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर क्या बोले पाक एक्सपर्ट
नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, खंडहर में बदल जाएगा दुनिया का ये ताकतवर देश, किस धर्म के लोग हैं यहां ज्यादा
Live: महायुति सरकार का पहला बजट पेश कर रहे अजित पवार, किसानों-व्यापारियों के लिए क्या होगा खास?
'नो एंट्री 2' पर अनीस बाज्मी ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- 'वेलकम की तरह यादगार किरदार होंगे'

शिवाजी सरकार
टिप्पणियाँ