Ideas Of India Summit 2025: एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के चौथे संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट में अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज आए. साथ ही, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी कई बड़े चेहरे शामिल हुए.
तबला मेस्ट्रो जाकिर हुसैन के छोटे भाई उस्ताद तौफीक कुरैशी-तबला प्लेयर बिक्रम घोष से लेकर 50 सालों के लंबे करियर के साथ बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाले अमोल पालेकर ने भी फिल्मों से जुड़ी कई इंट्रेस्टिंग बातें कीं. उन्होंने सोसायटी को लेकर फिल्म मेकर्स की रिस्पॉन्सिबिलिटी पर भी बात की.
इनके बाद पिंक और थप्पड़ जैसी कमाल की फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार जीने वाली तापसी पन्नू भी यहां शिरकत करने पहुंचीं. उन्होंने यहां टेलिंग पॉवरफुल स्टोरीज सेशन के तहत अपना व्यू पॉइंट भी रखा. तो चलिए जानते हैं कि पॉवरफुल एक्ट्रेस ने कौन सी पॉवरफुल स्टोरीज बताई हैं.
15 साल के करियर पर क्या बोलीं तापसी
तापसी ने बताया कि 15 साल के फिल्मी करियर में अभी बहुत कुछ करना बाकी है. सब कुछ मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने आगे के करियर में भी पीछे मुड़कर देखूं तो मुझे अच्छा लगे कि मैंने कुछ बदलाव करने वाली फिल्में की हैं.
उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिल्मोग्राफी को अच्छा रखना चाहती हूं. जो बदलाव की कहानी बयां करें. उन्होंने कहा कि मैं जिस रास्ते में चल रही हूं उसे देखें तो मैंने कभी ट्रेंड को फॉलो नहीं किया. और मैं चाहूंगी कि आगे भी ऐसा ही करूं.
अपनी फिल्मों पर क्या बोलीं तापसी
उन्होंने अपनी पिंक से लेकर थप्पड़ और ओटीटी की फिल्मों हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों की बात की. उन्होंने ये भी बताया कि ओटीटी और थिएटर दोनों में व्यविंग एक्सपीरियंस होता है. इसलिए मैं जब फिल्म करती हूं तो ख्याल रखती हूं कि कौन सी फिल्म ओटीटी में देखने लायक है और कौन सी एक साथ थिएटर में. इसी हिसाब से फिल्में चूज करती हूं. इसे ढूंढने के लिए मैंने हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में कीं.
तापसी पन्नू ने ये भी कहा कि मैं चाहूंगी कि लोगों का टाइम खराब न करूं अगर कोई मेरी फिल्म देखने आ रहा है तो उसे अच्छा एक्सपीरियंस मिले. इसी वजह से मैं अच्छी फिल्में करना चाहती हूं.
उन्होंने ये भी बताया कि वो नहीं चाहतीं कि मैं किसी हीरो के नाम की मोहताज होऊं और मुझे किसी फिल्म में किसी हीरो के नाम से जाना जाए. उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर भी बात की और कहा कि वो चाहती हैं कि लोग ऐसा न सोचें कि महिलाओं पर बनी फिल्में कमजोर होती हैं.
बॉलीवुड है सॉफ्ट टारगेट- तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने बताया कि हम कैमरे के आगे हैं इसलिए ज्यादा दिखते हैं, इसलिए हम सॉफ्ट टारगेट हो जाते हैं. ऐसा नहीं है कि जो कैमरे के पीछे हैं वो हर जगह सही हैं और हम गलत. लोग हम चीज के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं. अगर हम फेक बनकर रहते हैं, तो वो इसलिए क्योंकि लोगों को ऐसा पसंद है. अगर नहीं करेंगे तो आप इस बात पर भी हमें ही टारगेट बनाएंगे. इसलिए आप सोचिए कि हम भी इंसान हैं. हम आप जैसे हैं और हर चीज के लिए बॉलीवुड और एक्टर्स ही जिम्मेदार नहीं हो सकता है.
हमारी तो न चित है और न पट
तापसी ने बताया कि कई बार कई मुद्दों पर बोलने पर बैकफायर हो जाता है, तो कई बार न बोलने पर भी बैकफायर हो जाता है. अगर पॉलिटिकली कुछ हम बोल देते हैं तो हमें निशाना बनाया जाता है. और अगर नहीं बोलते तो भी कहा जाता है कि इन्होंने कुछ बोला ही नहीं. इसलिए मैं आपको बताऊं कि न तो चित हमारी है और न ही पट.
शादी पर क्या बोलीं तापसी
तापसी से पूछा गया कि उन्होंने चुपचाप शादी क्यों की. तो उन्होंने बताया कि ये मेरा पर्सनल इवेंट था तो मैं इसे सबको बताना भी नहीं चाहती थी. और मेरे हस्बैंड के बारे में और शादी के बारे में हम सबको क्यों बताएं
उन्होंने बताया कि उनके हस्बैंड से उनकी मुलाकात तब हुई जब वो बैडमिंटन खेल रहे थे. हम लोग 10 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को जानते थे. उन्होंने कहा कि हम दोनों ट्रैवेल करने वाले काम में हैं मैं एक्ट्रेस हूं और वो एक खिलाड़ी.
लेकिन उन्होंने ये भी कहा की मैं अपने हसबैंड से जलन फील करती हूं क्योंकि उसके खेल का डेटा होता है और हमारा डेटा बड़ा सब्जेक्टिव होता है कि ये अच्छी एक्ट्रेस है या बुरी. लेकिन हम दोनों बहुत से मामलों में सिमिलर हैं कि हम दोनों बहुत प्यार से रहते हैं और दोनों को खेल पसंद है. बता दें कि तापसी के हसबैंड का नाम मैथियास है.
तापसी पन्नू ने रिश्ते पर बोली बड़ी बात
तापसी ने कहा कि उनका रिश्ता 10 साल से इसलिए चल पा रहा है क्योंकि उन्हें एक 'मैन' मिला न कि एक 'बॉय'. वो बहुत मेच्योर है. इसलिए मैं उससे अट्रैक्ट हुई और हमारी शादी हो गई. हालांकि, मैंने 10 साल का समय लगाया ताकि टेस्ट कर सकूं कि ये ठीक लड़का है और मुझे इसके साथ शादी करनी चाहिए.
उन्होंने ये भी बताया कि उनके हस्बैंड ने शादी के लिए प्रपोज 1 साल में ही कर दिया था लेकिन उसके बाद हम 9 साल तक इंगेजमेंट चली. जब मैंने उन्हें परख लिया तब जाकर शादी की. इसलिए हमारा रिश्ता इतना स्टेबल है.
कंगना पर क्या बोलीं तापसी
कंगना ने तापसी को उनकी सस्ती कॉपी बताया था, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ये लोगों के शब्द उनकी अपब्रिंगिग दिखाते हैं. और रही बात सस्ती कॉपी वाली बात, तो हां मैं बेहद कम पैसों में काम कर लेती हूं. और उनकी जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस से अगर मेरा कंपेयर हो रहा है तो ये अच्छी बात है. क्योंकि कंगना खुद एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अपना रास्ता खुद से चुना है. मैं उनकी रिस्पेक्ट करती हूं. और मैंने उन्हें पहले भी जवाब दिया था लेकिन मैं भाषा और शब्द ऐसे नहीं हो सकते क्योंकि इससे आपकी अपब्रिंगिंग दिखती है.
तापसी की आने वाली फिल्म
तापसी ने बताया कि उन्होंने बेबी जैसी एक्शन फिल्म की है इसलिए वैसी एक्शन फिल्म नहीं करना चाहती थी. इसलिए मैं गांधारी जैसी नेटफ्लिक्स ओरिजनल में दिखूंगी, जिसमें मैं एक मां के किरदार में हूं और उसका सब्जेक्ट और एक्शन अलग होने वाला है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
टिप्पणियाँ