IIFA 2025: इस बार इंडिया में IIFA होस्ट किया जा रहा है. जयपुर में आज शानदार अवॉर्ड सेरेमनी रखी गई है जहां फिल्मी सितारे शिरकत करने पहुंचे हैं. करीना कपूर से लेकर करण जौहर तक इस इवेंट के गवाह बने हैं.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 08 Mar 2025 03:07 PM (IST)
IIFA 2025 की महफिल फिल्मी हस्तियों से सज गई है. फिल्म इंडस्ट्री के बड़े से छोटे स्टार्स तक इस स्टार स्टडेड इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं. इवेंट में शामिल होने के लिए कई एक्टर्स मुंबई से जयपुर रवाना हो चुके हैं तो वहीं कुछ पहले से रही इवेंट वेन्यू पर पहुंच गए हैं.
करीना कपूर अपने बच्चों तैमूर और जेह से साथ मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुई थीं. एक्ट्रेस इवेंट में न्यूज पेपर प्रिंटेड कॉर्सेट में पहुंचीं जिसमें वे काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
शाहिद कपूर ऑफ व्हाइट ब्लेजर-पैंट में खूब जच रहे थे. पैपराजी से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वे IIFA में ज्यादातर अपने गानों पर परफॉर्म करेंगे.
फिल्म मेकर करण जौहर भी ब्राउन कोट-पैंट पहन इवेंट में शामिल हुए. काले चश्मे के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
गोल्डन फ्रॉक में नोरा फतेही किसी बार्बी से कम नहीं लगीं. वहीं व्हाइट ड्रेस में श्रेया घोषाल भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
रवि किशन भी ग्रे ब्लेजर पहने खूब चमक रहे थे. एक्टर ने सनग्लासेस के साथ अपना लुक फाइनल किया था.
वन शोल्डर ड्रेस में कृति सेनन काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. पोनी टेल और ईयरकफ्स उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे.
कार्तिक आर्यन भी शर्ट पैंट पर ऑफ व्हाइट ब्लेजर पहने कूल लुक फ्लॉन्ट करते नजर आए. लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
इसके अलावा विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, करिश्मा तन्ना, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी और निम्रत कौर भी इवेंट में शामिल हुए.
Published at : 08 Mar 2025 03:07 PM (IST)
ट्रंप की धमकी के बावजूद बाज नहीं आ रहा रूस! रातों-रात यूक्रेन के किया ताबतोड़ हमला, 12 की मौत
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार लौटे कन्हैया, 'नौकरी यात्रा निकालने की तैयारी, कांग्रेस ने बनाया खास प्लान
करीना-कृति ने लूटी लाइमलाइट, शाहिद-कार्तिक दिखे डैशिंग, देखें IIFA की तस्वीरें
भारत पर हार का खतरा! ICC टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ