हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 264 पर किया ढेर, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक; शमी ने झटके 3 विकेट
IND vs AUS semi final champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है. स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली.
By : शिवम | Updated at : 04 Mar 2025 06:16 PM (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल
Australia give a target of 265 runs to india: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए. उन्होंने 73 रनों की अच्छी पारी खेली. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके, इसमें स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड और कपूर कोनोली ने की. कोनोली गेंद को बल्ले से खेल भी नहीं पा रहे थे, आख़िरकार उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वह खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला. क्रीज पर जमने के बाद ट्रेविस हेड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उनकी इस पारी को बड़ा नहीं बनने दिया. ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए.
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने खेली अर्धशतकीय पारी
शुरूआती विकेटों के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला, उन्होंने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 96 गेंदों में खेली इस पारी में स्टीव स्मिथ ने 1 छक्का और 4 चौके लगाए. स्मिथ को मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर में बोल्ड किया. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198/5 था. इसके बाद आए विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल 7 के स्कोर पर बोल्ड हो गए, उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया.
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025इसके बाद एलेक्स कैरी ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. कैरी ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 57 गेंदों में 61 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा.
मोहम्मद शमी रहे सबसे किफायती, चटकाए 3 विकेट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पारी में स्टीव स्मिथ समेत 3 विकेट लिए. वह सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे, उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 4.80 की इकॉनमी से 48 रन दिए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट रहे.
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025वरुण ने मैच में किए अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट लिया. वरुण ने 10 ओवरों में 4.90 की इकॉनमी से 49 रन दिए. जडेजा ने 8 ओवरों में 5 की इकॉनमी से 40 रन खर्चे. एक विकेट हार्दिक पांड्या के नाम रहा, जो इस पारी में सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 5.3 ओवरों में 7.27 की इकॉनमी से 40 रन दिए. 1 विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा, जो ग्लेन मैक्सवेल का था.
Published at : 04 Mar 2025 06:04 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'सरेंडर के लिए मजबूर कर रहे ट्रंप', अमेरिका ने हथियारों की मदद देने पर लगाई रोक तो भड़का यूक्रेन
पलवल: गाय की तस्करी का शक, दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत
8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
रोहित टॉस हारे, लेकिन टीम इंडिया जीती, सेमीफाइनल में भी भारत की जीत हो गई है कंफर्म!

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ