हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs NZ Final: 12 साल पहले हुआ ये सब, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने सबकुछ दोहराया; बन रहा गजब का संयोग
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बीच कुछ अजब-गजब संयोग सामने आया है. 12 साल पहले भी टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 09 Mar 2025 04:25 PM (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी में अजब-गजब संयोग
Source : Social Media
IND vs NZ Final 2025: भारत और न्यूजीलैंड, दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे. एक तरफ टीम इंडिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है, वहीं कीवियों ने एक बार ट्रॉफी उठाई है. भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, अब उसके 12 साल बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचने उतरी है. दरअसल 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट्स में कुछ समानताएं हैं, जो संकेत करती हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता बनने वाला है.
बन रहा है अजब-गजब संयोग
जब 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, तब ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अजेय रही थी. उसी तरह अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने ग्रुप स्टेज के सारे मैच जीते हैं. एक और बड़ी समानता यह है कि उस समय भी रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे थे और अब भी वो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. ये संयोग यहीं नहीं रुक जाते क्योंकि 12 साल पहले स्पिन गेंदबाज भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुए थे. उस समय रवींद्र जडेजा ने 5 मैचों में 12 और रविचंद्रन अश्विन ने भी कहर बरपाते हुए कुल 8 विकेट चटकाए थे. इस बार वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूट रहे हैं.
विराट कोहली ने अहम मैचों में खेली थीं बड़ी पारी
2013 चैंपियंस ट्रॉफी को याद करें तो भारत ग्रुप-स्टेज के मैचों में विराट कोहली ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे. टी20 फॉर्मेट में खेले गए उस मैच में कोहली ने सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 58 रन और फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. उसी तरह विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में 100 रनों की शतकीय पारी खेल महफिल लूटी. वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 84 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
Published at : 09 Mar 2025 03:59 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'अमेरिका-ब्रिटेन में भी सुरक्षित नहीं सनातन धर्म', US में मंदिर हमले पर बोले हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि
फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड नहीं, शोएब मलिक Vs सानिया मिर्जा; देश की बेटी ने कर दी भविष्यवाणी!
'उद्धव ठाकरे से नजदीकियां बढ़ने के बाद हिन्दू विरोधी हो गए राज ठाकरे', MNS प्रमुख पर भड़के BJP नेता
इफ्तार पार्टी में लगना है चांद सा खूबसूरत, तो इन हसीनाओं से लें इंस्पिरेशन

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ