Indo-Pak Tension : दोनों देशों के बीच स्थितियां बहुत तनावपूर्ण हैं लेकिन यह कहना कि अभी ही युद्ध हो जाएगा ये सही नहीं होगा। आज सेना प्रमुख कश्मीर का दौरा करेंगे
Pahalgam terror attack : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तेज बिकवाली आई है। निफ्टी करीब 300 अंक गिरकर 24000 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में 650 अंक से ज्यादा का दबाव है। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी बिकवाली है। 30 दिनों की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स INDIA VIX भी 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। कैपिटल गुड्स ,PSUs, मेटल और रियल्टी कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है। ये चारों इंडेक्स दो से ढ़ाई परसेंट फिसले हैं। हालांकि चुनिंदा IT शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज के लक्ष्मण राय ने बताया कि पाकिस्तान ने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है। फाइटर जेट्स की तैनाती कर दी गई है। भारत की तरफ से भी सीमा पर तैनाती बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटों से एलओसी के अलग-अलग हिस्सों में लगातार फायरिंग हो रही है। वहां से भारत को उकसाने की कोशिश की जा रही है।
भारत ने इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं और तैयारी इस बात की की जा रही है कि इस बार भारत का जवाबी एक्शन ज्यादा तगड़ा होगा। बाला कोट और सर्जिकल स्ट्राइक से भी तगड़ा जवाब दिया जाएगा। लेकिन इस मुद्दे पर दो तीन फैक्ट ऐसे हैं जिनके बारे में गलत बयानी या फिर कहें तो उनकी गलत व्याख्या की जा रही है। पहला तो यह की INS विक्रांत तैनात किया गया है। ऐसे कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इसकी तैनाती की गई है। लेकिन यह बात सही नहीं है। एक्सराइज के लिए पहले से ही एक तय तैनाती होती है। इसी प्रक्रिया के तहत INS विक्रांत को तैनात किया गया है। यह मात्र संयोग ही है कि इस तैनाती के बीच भारत-पाक तनाव बढ़ गया है। ऐसे में अगर को युद्ध होता ही है तो INS विक्रांत उसमें भाग लेगा ही।
दूसरा फैक्ट ये है कि हमारी नेवी ने कल एक मिसाइल टेस्ट किया। उसको भी लोग भारत-पाकिस्तान की युद्ध की तैयारियों से जोड़ कर देख रहे हैं। लेकिन बता दें कि ये मिसाइल टेस्टिंग भी पहले से तय थी। ये संयोग ही है कि इसी बीच टेरर अटैक हो गया और लोग टेस्ट को इस अटैक से जोड़ कर देख रहे हैं।
लेकिन यह भी सही है कि दोनों देशों के बीच तनाव बहुत ज्यादा है। सिंधु के पानी को रोकने का आधिकारिक फरमान भारत सरकार की तरफ से कल रात ही जारी हो गया है। उधर पाकिस्तान ने भी साफ कहा है कि अगर भारत ने पानी रोका तो इसे युद्ध के बराबर माना जाएगा। दोनों देशों के बीच स्थितियां बहुत तनावपूर्ण हैं लेकिन यह कहना कि अभी ही युद्ध हो जाएगा ये सही नहीं होगा। आज सेना प्रमुख कश्मीर का दौरा करेंगे।
टिप्पणियाँ