5 घंटे पहले 1

IndusInd Bank stock price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में इनवेस्ट करने जा रहे हैं? पहले ये बातें जान लीजिए

13 मार्च को शुरुआती ट्रेडिंग में इस स्टॉक में तेजी दिखी। 9:18 बजे यह स्टॉक 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 693 रुपये पर चल रहा था।

इंडसइंड बैंक के शेयर की कीमतें बड़ी गिरावट के बाद अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं। 13 मार्च को शुरुआती ट्रेडिंग में इस स्टॉक में तेजी दिखी। 9:18 बजे यह स्टॉक 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 693 रुपये पर चल रहा था। अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की रिपोर्ट में बहुत कुछ है। सीएलएसए ने इस स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। लेकिन, उसने प्राइस टारगेट 1,300 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि यह स्टॉक करेंट लेवल से 31 फीसदी चढ़ सकता है।

11 मार्च की बड़ी गिरावट के बाद शेयरों में स्थिरता

CLSA ने IndusInd Bank पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक के लिए पिछले कुछ दिन मुश्किल रहे हैं। पहले RBI ने बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया को सिर्फ एक साल का सेवा विस्तार (Extension) दिया। उसके बाद बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की खबर आई। इससे बैंक का नेटवर्थ करीब 1500 करोड़ रुपये घट जाने का अनुमान है। इस खबर के आते ही इनवेस्टर्स में घबराहट देखने को मिली। उन्हें इस स्टॉक में बड़ी गिरावट की चिंता सताने लगी। हालांकि, 11 मार्च को 27 फीसदी गिरने के बाद यह स्टॉक और गिरता नहीं दिखा है।

अगली 2-3 तिमाहियों में अस्थिरता रह सकती है

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इंडसइंड बैंक को लेकर अगले 2-3 तिमाहियों तक अनिश्चितता बनी रह सकती है। बैंक ने स्वतंत्र एजेंसी को अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की जां करने को कहा है। इनवेस्टर्स को लैप्सेज का अमाउंट बढ़ने का डर है। उधर, मैनेजमेंट की स्टैबिलिटी को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है। सीएलएसए का कहना है कि अगर किसी सरकारी बैंक के एग्जिक्यूटिव को इंडसइंड बैंक का सीईओ बनाया जाता है तो इसका असर इनवेस्टर्स के सेंटिमेंट पर पड़ेगा। अगर प्रमोट्स को कर्ज देने वाले लेंडर्स गिरवी रखे शेयरों को बेचते हैं तो इसका भी सेंटिमेंट पर खराब असर पड़ेगा।

इंडसइंड बैंक की वित्तीय सेहत अच्छी

इसके बावजूद सीएलएसए का मानना है कि इंडसइंड बैंक की वित्तीय सेहत अच्छी है। उसने दो पॉजिटिव बातों के बारे में बताया है। पहला, माइक्रो फाइनेंस सेगमेंट में रिकवरी दिख सकती है। दूसरा, बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडी बढ़ी है। उधर, आरबीआई इंटरेस्ट रेट में और कमी कर सकता है। इसका पॉजिटिव असर इंडसइंड बैंक के मार्जिन पर दिख सकता है। इन वजहों से दूसरे ब्रोकरेज फर्मों ने भी इंडसइंड बैंक के बारे में पॉजिटिव रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें: Blackstone के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडिया को बेस्ट मार्केट बताया, कहा-यह सालाना 40% रिटर्न देता है

सिटी ने भी दी शेयरों को खरीदने की सलाह

Citi ने इंडसइंड बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। लेकिन, उसने टारगेट प्राइस 1,378 रुपये से घटाकर 1,160 रुपये कर दिया है। उसने कहा है कि हालिया खबरों को देखते हुए इस फाइनेंशियल ईयर में बैंक की अर्निंग्स 25 फीसदी तक घट सकती है। हालांकि, कठपालिया ने कहा है कि मार्च तिमाही के बाद बैंक फिर से प्रॉफिट में आ जाएगा। 12 मार्च को यह स्टॉक 4.4 फीसदी गिरकर 684.7 रुपये पर बंद हुआ था।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ