हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीमनोरंजनInternational Women's Day: एक्टिंग ही नहीं, बिजनेस पर भी राज करती हैं ये हसीनाएं, छापती हैं करोड़ों नोट
Business Women Of Bollywood: कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि बिजनेस में भी अपने कदम मजबूत कर चुकी हैं. इंटरनेशनल वीमेंस डे पर हम आज ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 08 Mar 2025 12:35 PM (IST)
महिलाएं आज हर फील्ड में अपना लोहा मनवा रही हैं. बॉलीवुड में भी कई हसीनाएं ऐसी हैं जो ना सिर्फ एक्टिंग में नंबर वन हैं बल्कि बिजनेस वर्ल्ड में भी राज कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस पर भी अपना फोकस बनाए हुए है. वे मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़े 'लाइव लव लाफ' फाउंडेशन की फाउंडर हैं.इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन फैशन और लाइफस्टाइल में भी पैसा लगाया हुआ है. उनका अपना क्लोथिंग ब्रांड 'ऑल अबाउट यू' है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम 'सोना' है. उनकी अपनी हेयरकेयर लाइन 'एनोमली' और रीजनल फिल्मों पर फोकस करने वाली प्रोडक्शन कंपनी 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' भी है.
अनुष्का शर्मा एक्टर से प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने 'परी' और 'एनएच 10' जैसी फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा उनकी अपनी क्लोथिंग लाइन नुश भी है. अनुष्का कई चैरिटी प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी हुई हैं.
कैटरीना कैफ ने कॉस्मेटिक ब्रांड 'नाइका' के साथ मिलकर Kay ब्यूटी लॉन्च किया था. उनके इस ब्रांड को पांच साल हो गए हैं और इस बिजनेस में एक्ट्रेस को काफी सफलता भी मिल रही है.
शिल्पा शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस भले ही एक्टिंग ना कर रही हों लेकिन बिदनेस पर उन्होंने अपना पूरा फोकस रखा है. वो आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की को-ओनर हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस एक वेलनेस ब्रांड- 'स्वास्थ्य' चलाती हैं. यहीं नहीं उनका एक फिटनेस ऐप में इनवेस्टमेंट की हुई है जिसका नाम शिल्पा शेट्टी ऐप है.
आलिया भट्ट भी फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस पर भी ध्यान दे रही हैं. उनका अपना किड क्लोथिंग ब्रांड 'एड-ए-मैमा' है. इसके अलावा उनका वीमेन क्लोथिंग ब्रांड और हैंडबैग ब्रांड भी है. एक्ट्रेस की अपनी प्रोडक्शन कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस है जिसने 'डार्लिंग्स' (2022) और 'पोचर (2023) और 'जिगरा' (2024) जैसी फिल्में बनाई है.
मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक हैं और शायद इसीलिए एक्ट्रेस अपना जिम चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अपने बेटे के साथ मिलकर मुंबई में 'स्कार्लेट हाउस' नाम से एक रेस्टोरेंट भी खोला है.
Published at : 08 Mar 2025 12:15 PM (IST)
'चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता', सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान
दिल्ली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख तय, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
शाहरुख खान की वजह से बॉलीवुड में आया ये बदलाव, रुपाली गांगुली ने सुपरस्टार को दिया क्रेडिट
कब लॉन्च होगा GTA 6? कंपनी ने कर दिया खुलासा, इतनी हो सकती है कीमत, जानिए हर डिटेल

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ