1 दिन पहले 2

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: पुराने वाले से कितना अलग होगा आईफोन का नया मॉडल, लॉन्च से पहले लीक हो गईं डिटेल्स

हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीमोबाइलiPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: पुराने वाले से कितना अलग होगा आईफोन का नया मॉडल, लॉन्च से पहले लीक हो गईं डिटेल्स

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: Apple फिलहाल अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ iPhone 17 पर काम कर रहा है. भले ही iPhone 17 Air ने लोगों की उत्सुकता बढ़ाई हो लेकिन iPhone 17 Pro भी काफी चर्चाओं में है.

By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: हिमांशु तिवारी | Updated at : 17 May 2025 10:59 AM (IST)

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: Apple फिलहाल अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ iPhone 17 पर काम कर रहा है. भले ही iPhone 17 Air ने लोगों की उत्सुकता बढ़ाई हो लेकिन iPhone 17 Pro भी काफी चर्चाओं में है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इस नए डिवाइस के डिज़ाइन से जुड़े बदलावों की झलक दी है जो iPhone 16 Pro से काफी अलग दिखता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी जानकारियां लीक और अफवाहों पर आधारित हैं. Apple ने अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया है.

बदला हुआ कैमरा डिज़ाइन

ट्विटर (अब X) पर टिप्सटर Majin Bu द्वारा शेयर किए गए वीडियो में iPhone 17 Pro का एक डमी मॉडल देखा जा सकता है. सबसे बड़ा बदलाव है कैमरा मॉड्यूल का नया लेआउट. जहां iPhone 16 Pro का कैमरा सेटअप पीछे की ऊपरी बाईं कोने में होता था, वहीं iPhone 17 Pro में यह मॉड्यूल अब पीछे की पूरी चौड़ाई में फैला हुआ नजर आता है.

यह डिज़ाइन Google Pixel सीरीज़ से मेल खाता है लेकिन कई टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Apple का यह नया स्टाइल अभी भी उतना पॉलिश नहीं दिखता. कैमरा, फ्लैश, माइक्रोफोन और सेंसर के बीच ज्यादा खाली जगह को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि Apple इसके लिए कोई खास कवर या एक्सेसरी ला सकता है.

बाकी डिज़ाइन में ज़्यादा बदलाव नहीं

जानकारी के मुताबिक, एक्शन बटन, वॉल्यूम कीज़, पावर बटन और कैमरा कंट्रोल बटन जैसी चीज़ें अपनी पुरानी जगह पर ही बनी रहेंगी. स्क्रीन साइज़ भी iPhone 16 Pro जैसा ही रहने की संभावना है. मतलब इस बार का मेजर फोकस डिज़ाइन नहीं, कैमरा पर रहेगा.

कैमरा और बिल्ड क्वालिटी में बड़ा सुधार

जहां तक और बदलावों की बात है, अफवाहें कहती हैं कि Apple एक बार फिर एल्यूमीनियम फ्रेम की ओर लौट सकता है. iPhone 15 Pro और 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम दिया गया था, लेकिन iPhone 17 Pro में एल्यूमीनियम फ्रेम मिलने की संभावना है जिससे फोन हल्का और शायद कम महंगा बन सके.

फ्रंट कैमरा को लेकर भी बड़ी खबर है, iPhone 17 सीरीज़ में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है जो मौजूदा 12MP यूनिट से डबल क्वालिटी देगा. वहीं, iPhone 17 Pro Max में तीनों रियर कैमरे 48MP सेंसर से लैस हो सकते हैं जिसमें मुख्य कैमरा, अल्ट्रा-वाइड और टेट्राप्रिज़म टेलीफोटो ज़ूम लेंस शामिल हैं. इतना ही नहीं, कैमरे में मैकेनिकल अपर्चर जैसे प्रो-फीचर्स आने की भी उम्मीद है जिससे यूज़र लाइट कंट्रोल भी मैनुअली कर सकेंगे.

परफॉर्मेंस और बैटरी में होंगे ये बदलाव

iPhone 17 Pro में Apple का नया A19 Pro चिपसेट देखने को मिल सकता है जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. यह A18 Pro से थोड़ा बेहतर परफॉर्मेंस और पॉवर एफिशिएंसी देगा. इसके अलावा, RAM को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है जो मल्टीटास्किंग को और स्मूथ बना देगा. हालांकि, बेस वेरिएंट्स जैसे iPhone 17 और 17 Air में 8GB RAM ही मिलने की संभावना है.

बैटरी को लेकर भी सुधार की बात सामने आ रही है iPhone 17 Pro में बड़ी बैटरी के साथ वही रिमूवेबल स्ट्रिप्स भी हो सकती हैं जो iPhone 16 सीरीज़ में बैटरी रिप्लेसमेंट को आसान बनाती थीं. हालांकि, चार्जिंग स्पीड में कोई बदलाव नहीं होगा, अब भी मैक्सिमम 35W वायर्ड चार्जिंग ही मिलेगी. बता दें कि एप्पल का ये लेटेस्ट मॉडल इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

अब AI बता रहा दहेज में मिलना चाहिए घर, कार या गोल्ड, क्या है माजरा, जानिए

Published at : 17 May 2025 10:58 AM (IST)

Sponsored Links by Taboola

'मुझे रात 2.30 बजे असीम मुनीर का कॉल आया...', शहबाज शरीफ ने खुद बताया ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान

'मुझे रात 2.30 बजे कॉल आया...', शहबाज शरीफ ने खुद बताया ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान

 'हमास स्टाइल में झूठ फैला रहा पाकिस्तान', राफेल फाइटर जेट गिराने के दावे पर अमेरिकी लेखक ने खोली PAK की पोल

'हमास स्टाइल में झूठ फैला रहा पाकिस्तान', राफेल फाइटर जेट गिराने के दावे पर अमेरिकी लेखक ने खोली PAK की पोल

 ट्रंप के दबाव में 3 साल बाद पहली बार मिले रूस-यूक्रेन, सीजफायर पर नहीं बनी बात; जेलेंस्की ने अब कर दी बड़ी डिमांड

ट्रंप के दबाव में 3 साल बाद पहली बार मिले रूस-यूक्रेन, सीजफायर पर नहीं बनी बात

नीतीश सरकार ने बदला गया का नाम, 'गया जी' के नाम से जानी जाएगी मोक्ष नगरी, जानें पौराणिक कहानी

नीतीश सरकार ने बदला गया का नाम, 'गया जी' के नाम से जानी जाएगी मोक्ष नगरी, जानें पौराणिक कहानी

UP में मिशन-27 की तैयारी में जुटी कांग्रेस...403 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव? | BreakingVijay Shah के बाद BJP सांसद Faggan Singh का विवादित बयान, आतंकियों को 'हमारे आतंकवादी लोग' बताया |Mehbooba Mufti ने मिलाया Pakistan के PM शहबाज के सुर में सुर, बोलीं- 'अब बातचीत का समय' | Breaking आज से फिर शुरू होगा IPL का महामुकाबला, RCB-KKR की होगी टक्कर | Breaking | ABP News

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ