हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2025 Final: अब कोलकाता में ही होगा IPL 2025 Final ? मौसम के पूर्वानुमान के बाद CAB ने BCCI को सौंपी रिपोर्ट
IPL 2025 Final: ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच खेला जाना था. कोलकाता में 3 जून को बारिश की संभावना के बीच CAB ने BCCI को एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट सौंपी है, ताकि उनसे मेजबानी ना छीनी जाए.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संकल्प ठाकुर | Updated at : 15 May 2025 01:28 PM (IST)
IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना था, इससे पहले 23 मई को यहां क्वालीफायर 2 भी होना था. लेकिन अब BCCI ने नए शेड्यूल का ऐलान किया है, हालांकि इसमें प्लेऑफ के किसी भी मैच के वेन्यू की जानकारी नहीं दी गई है. खबर है कि कोलकाता में 3 जून को बारिश की संभावना है, इसलिए फाइनल किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, ताकि उनसे इन दोनों बड़े मैचों की मेजबानी ना छीनी जाए. इस बीच CAB ने BCCI को एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट सौंपी है.
7 मई को भारतीय सैनिकों ने पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्यवाई करते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. 7 मई को कोलकाता में केकेआर बनाम सीएसके मैच खेला गया, जो IPL स्थगित होने से पहले आखिरी मैच साबित हुआ. इसके बाद 8 मई को पंजाब बनाम दिल्ली मैच बीच में ही रोकना पड़ा, जो अब एक बार फिर से खेला जाएगा.
IPL Playoffs का नया शेड्यूल
बीसीसीआई नए शेड्यूल का ऐलान कर चुका है, इसमें प्लेऑफ के मैचों की तारीख भी शामिल हैं. अब प्लेऑफ का पहला मैच 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 30 मई को होगा, दूसरा क्वालीफायर मैच 1 जून और फाइनल 3 जून को होगा. हालांकि बीसीसीआई ने लीग स्टेज के लिए 6 स्टेडियम को चुना लेकिन अभी तक प्लेऑफ मैचों के वेन्यू को फाइनल नहीं कर पाया है.
बोर्ड ने बताया कि प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू का फैसला आगे लिया जाएगा. जिसके बाद खबर आई कि फाइनल और क्वालीफायर 2 की मेजबानी ईडन गार्डन्स से छिन सकती है. इसके पीछे कारण 3 जून और इसके आस पास के दिनों में बारिश की संभावना को बताया गया. अब CAB ने BCCI को रिपोर्ट सौंपकर कहा है कि अभी से बारिश का अनुमान लगाना सही नहीं होगा.
CAB ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा
रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता से सम्पर्क कर 3 जून को शहर में मौसम के पैटर्न की रिपोर्ट मांगी है. CAB ने अपनी रिपोर्ट बनाकर BCCI को भी सौंप दी गई है, जिसमें साफ़ कहा गया है कि अभी 3 जून की भविष्यवाणी करना बहुत जल्दबाजी होगी. एक हफ्ते पहले 25 मई तक इसका पूर्वानुमान लगाया जा सकता है.
एसोसिएशन का मानना है कि मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर आईपीएल मैचों को शहर से दूर ले जाना सही नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि रिपोर्ट देखने के बाद बीसीसीआई उचित फैसला लेगा.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि, "हमने सभी मैचों में अच्छा कार्य किया है और हमें भरोसा है कि चीजें ठीक हो जाएंगी. आप मौसम कैसा रहेगा, इसका अनुमान इतने दिन पहले नहीं लगा सकते, इससे सम्बन्धित डॉक्यूमेंट भी हमने अपनी रिपोर्ट में भेज दिए हैं."
Published at : 15 May 2025 01:28 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
कायर समझा था क्या? बिहार पुलिस ने राहुल गांधी को रोका तो बोली कांग्रेस
ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के पूर्व अधिकारी रुबिन ने कहा- 'पाकिस्तान की हालत डरे हुए कुत्ते जैसी, दुम दबाकर...'
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
पतियों ने दिया धोखा तो यूपी की दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी, कहा- 'हमारा मर्दों से भरोसा उठ गया'
Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन एक्ट मामले पर सुनवाई टली, SG मेहता बोले- बनी रहेगी यतास्थिति
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ