हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2025 Orange & Purple Cap: यशस्वी जायसवाल का ऑरेंज कैप का सपना टूटा, खतरे में प्रसिद्ध का पर्पल कैप ताज
IPL Orange cap and Purple cap leaderboard 2025: 63वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. मंगलवार को हुए मैच के बाद देखें पर्पल कैप, ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में क्या बदलाव हुए.
By : शिवम | Updated at : 21 May 2025 08:01 AM (IST)
आईपीएल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लीडरबोर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग का 63वां मैच आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच काफी महत्वपूर्ण है. मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की अपनी 10वीं हार मिली, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6 विकेट से हराया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल का ऑरेंज कैप पहनने का सपना उनका टूट गया. प्रसिद्ध कृष्णा की पर्पल कैप भी बाल-बाल बची.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे. आकाश मधवाल और युधवीर सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की, यशस्वी ने 19 गेंदों में 36 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जड़े. वह ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में तीसरे नंबर पर आ गए, हालांकि अब उनकी टीम का इस सीजन का सफर खत्म हो गया है.
आज सूर्यकुमार यादव के पास है मौका
आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में सूर्यकुमार यादव के पास ऑरेंज कैप वापस अपने पास लाने का मौका है. सूर्यकुमार ने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं. अगर उन्हें आज ऑरेंज कैप चाहिए तो शतकीय पारी खेलनी होगी. लिस्ट में देखें अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं.
ऑरेंज कैप लीडरबॉर्ड 2025
- साई सुदर्शन (GT): 617 रन
- शुभमन गिल (GT) 601 रन
- यशस्वी जायसवाल (RR): 559 रन
- सूर्यकुमार यादव (MI): 510 रन
- विराट कोहली (RCB): 505 रन
मंगलवार को प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप का ताज भी बाल-बाल बचा. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद ने 3 ओवरों के स्पेल में 1 विकेट चटकाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी की, हालांकि वह काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 42 रन लुटाए, इस कारण उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया गया. आज होने वाले मैच (MI बनाम DC) में ट्रेंट बोल्ट को पर्पल कैप के लिए 4 विकेट लेने होंगे.
आईपीएल पर्पल कैप लीडरबॉर्ड 2025
- प्रसिद्ध कृष्णा (GT): 21 विकेट
- नूर अहमद (CSK): 21 विकेट
- जोश हेजलवुड (RCB) 18 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट (MI): 18 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती (KKR): 17 विकेट
Published at : 21 May 2025 08:01 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
पाकिस्तान को बेनकाब करने जाएंगे ये 59 चेहरे, ओवैसी, आजाद, खुर्शीद समेत 10 मुस्लिम नेता खोलेंगे पोल
परेश रावल ने क्यों छोड़ी हेरा फेरी 3? सामने आई 'असल' वजह, बोले- 'वो गले का फंदा है, मुक्ति चाहिए'
ऑपरेशन सिंदूर: जयशंकर पर भड़के पवन खेड़ा, बोले– 'पाकिस्तान को जानकारी क्यों दी? मसूद अजहर और हाफिज सईद...'
हल्दी और दालचीनी का पानी पीने से दूर होंगी ये 5 परेशानियां, जानिए पीने का सही तरीका
टिप्पणियाँ