4 घंटे पहले 1

IPL 2025 Points Table: 1 स्पॉट के लिए अब 3 टीमों के बीच लड़ाई, किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप, एक क्लिक में जान लीजिए सबकुछ

हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2025 Points Table: 1 स्पॉट के लिए अब 3 टीमों के बीच लड़ाई, किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप, एक क्लिक में जान लीजिए सबकुछ

IPL 2025 Points Table: GT ने DC को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, इस मैच के बाद RCB और PBKS का भी प्लेऑफ टिकट कंफर्म हो गया. जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास पहुंच गई है.

By : शिवम | Updated at : 19 May 2025 07:58 AM (IST)

IPL 2025: रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पहली बार हुआ जब 200 रनों का लक्ष्य किसी टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल किया. शुभमन गिल ने 93 और साईं सुदर्शन ने 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का भी प्लेऑफ टिकट कंफर्म हो गया है. अब सिर्फ 1 स्पॉट बचा है और इसके लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई है.

गुजरात टाइटंस के 12 मैचों के बाद 18 अंक हो गए हैं. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी और पंजाब किंग्स के 17-17 अंक हैं. दोनों ने 8-8 मैच जीते हैं. ये तीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई हैं. इन टीमों ही टीमों को लीग स्टेज में अभी 2-2 मैच और खेलने हैं. अब इनके बीच टॉप 2 में बने रहने की लड़ाई होगी, क्योंकि इन टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं.

चौथे स्पॉट के लिए MI, DC और LSG के बीच लड़ाई

मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट (1.156) सभी टीमों से बेहतर है, उसने 12 में से 7 मैच जीते हैं. 14 अंकों के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली ये टीम चौथे स्थान पर है. मुंबई के 2 मैच और बचे हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स हार के बावजूद प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, हालांकि अब उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे. दिल्ली ने 12 में 6 मैच जीते हैं और इस टीम का नेट रन रेट 0.260 का है.

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले 3 मैच लगातार हारे हैं, जिसके बाद उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो गई है लेकिन वह अभी भी दौड़ में शामिल है. लखनऊ ने 11 में से 5 मैच जीते हैं, वह अंक तालिका में कोलकाता से नीचे 7वें पायदान पर है. लखनऊ का नेट रन रेट माइनस (-0.469) में है. उसे अब 3 में से सभी मैच जीतने हैं, एक मैच हारते ही वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो चुकी है. ये चारों टीमें अंक तालिका में अभी क्रमश छठे, आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर हैं.

ऑरेंज कैप होल्डर (60 मैचों के बाद)

अभी ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास है. उन्होंने 12 मैचों में 617 रन बनाए हैं. लिस्ट में देखें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं.

  1. साई सुदर्शन (GT)- 617 रन
  2. शुभमन गिल (GT)- 601 रन
  3. यशस्वी जैस्वाल (RR)- 523 रन
  4. सूर्यकुमार यादव (MI)- 510 रन
  5. विराट कोहली (RCB)- 505 रन

पर्पल कैप होल्डर

पर्पल कैप पर भी गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी का ही कब्ज़ा है. प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप है, उन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. लिस्ट में देखें अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज.

  1. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 21
  2. नूर अहमद (CSK)- 20
  3. जोश हेजलवुड (RCB)- 18
  4. ट्रेंट बोल्ट (MI)- 18
  5. वरुण चक्रवर्ती- 17

IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल

  • क्वालीफायर 1: 29 मई 
  • एलिमिनेटर: 30 मई
  • क्वालीफायर 2: 1 जून
  • आईपीएल फाइनल: 3 जून

Published at : 19 May 2025 07:58 AM (IST)

Sponsored Links by Taboola

वक्फ पर बात करते-करते ये क्या बोल गए ओवैसी, 'पाकिस्तान ने मुझे दुल्हा बना लिया'

वक्फ पर बात करते-करते ये क्या बोल गए ओवैसी, 'पाकिस्तान ने मुझे दुल्हा बना लिया'

 भूकंप के झटकों से एक बार फिर दहली धरती, आधी रात लोगों में फैली दहशत, जानें ताजा हाल

भूकंप के झटकों से एक बार फिर दहली धरती, आधी रात लोगों में फैली दहशत, जानें ताजा हाल

कोरोना संक्रमित हुआ ये खिलाड़ी, LSG vs SRH से पहले हैदराबाद को लगा झटका

कोरोना संक्रमित हुआ ये खिलाड़ी, LSG vs SRH से पहले हैदराबाद को लगा झटका

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

 यूपी में मौसम ने बदली करवट, इस दिन तक बारिश के आसार, आंधी-तूफान का भी अलर्ट

यूपी में मौसम ने बदली करवट, इस दिन तक बारिश के आसार, आंधी-तूफान का भी अलर्ट

 मुनीर के बम में दम नहीं ! । IND PAK Tension । Shehbaz Sharif अज्ञात हमलावर ने लश्कर के टॉप कमांडर का किया खात्मा। IND PAK Tension Pak की Spy Girl 'Jyoti जासूस' । IND PAK Tensionहिंदुस्तान के वो हथियार जिन्होंने पाकिस्तान पर किया अचूक प्रहार ! । IND PAK Tension

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ