हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIPL 2025 Points Table: ये 3 टीमें आईपीएल से बाहर? MI ने टॉप 4 में मारी एंट्री, प्वाइंट्स टेबल में बड़ी हेरफेर, देखिए
IPL Points Table, Orange and Purple Cap: आईपीएल के 18वें संस्करण में 41 मैच खेले जा चुके हैं. जानिए अभी प्लेऑफ के लिए टीमों की क्या स्थिति है, और ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में कौन शामिल हैं.
By : शिवम | Updated at : 24 Apr 2025 12:00 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. वह पहली बार इस सीजन टॉप 4 में शामिल हुई है, जबकि हारकर सनराइजर्स हैदराबाद और बुरी स्थिति में पहुंच गई है.
बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर आ गई है. ये मुंबई की 9 मैचों में 5वीं जीत थी, टीम का नेट रन रेट (+0.673) पहले ही अच्छा था अब और बेहतर हो गया है. चार टीमें (MI, RCB, PBKS, LSG) हैं, जिसके अभी 10 अंक हैं और इनमें सबसे अच्छा नेट रन रेट मुंबई का ही है.
IPL 2025 से बाहर हुई ये 3 टीमें?
अंक तालिका में सबसे नीचे चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स हैं. तीनों ने 8-8 मैच खेले हैं और 6-6 हारे हैं. नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई क्रमश 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं. तीनों टीमों का अब प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन हो गया है. तीनों को अब 6-6 मैच और खेलने हैं, इनमें अगर एक भी हारा तो इनके लिए और मुश्किल बढ़ जाएगी. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कोई टीम बाहर नहीं हुई हैं.
टॉप पर GT, इन 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर
अंक तालिका में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस हैं. उसने 8 में से 6 मैच जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने भी 8 में से 6 मैच जीते हैं और उसके भी 12 अंक हैं. लेकिन दिल्ली (+0.657) से बेहतर नेट रन रेट गुजरात (+1.104) का है, इसलिए वह पहले नंबर और दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
मुंबई तीसरे और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. आरसीबी ने 8 में से 5 मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट +0.472 का है. पांचवे और छठे नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 8-8 मैचों में 5-5 जीत दर्ज की है. पंजाब का नेट रन रेट +0.177 और लखनऊ का नेट रन रेट -0.054 का है. इन चारों टीमों के बीच कड़ी टक्कर है.
केकेआर भी मुश्किल में है, उसने 8 में से 3 मैच जीते हैं और वह तालिका में 7वें स्थान पर है. हालांकि उसका नेट रन रेट (+0.212) लखनऊ और पंजाब से भी बेहतर है.
ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 40 रनों की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं, वह टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अभी तक खेले 9 मैचों में 373 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप अभी गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन के पास है. लिस्ट में देखें 41 मैचों के बाद टॉप फाइव रन स्कोरर.
- साई सुदर्शन (GT)- 417
- निकोलस पूरन (LSG)- 377
- सूर्यकुमार यादव (MI)- 373
- जोस बटलर (GT)- 356
- मिशेल मार्श (LSG)- 344
प्रसिद्ध कृष्णा के पास है पर्पल कैप
अभी सबसे ज्यादा विकेट्स गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. उन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कुलदीप यादव ने 12 विकेट लिए हैं और कुल 7 गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक 12 विकेट लिए हैं. लिस्ट में देखें टॉप 5 गेंदबाज.
- प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 16
- कुलदीप यादव (DC)- 12
- जोश हेजलवुड (RCB)- 12
- नूर अहमद (CSK)- 12
- मोहम्मद सिराज (GT)- 12
IPL 2025 में आज किसका मैच है?
आईपीएल में आज गुरुवार, 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच है. मैच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
Published at : 24 Apr 2025 11:57 AM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
पहलगाम में हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों संग एनकाउंटर, एक जवान शहीद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौफ में पाकिस्तानी! गूगल पर मोदी, कश्मीर समेत जानें क्या-क्या कर रहे सर्च
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
पहलगाम हमले पर फूटा धर्मगुरु देवकीनंदन महाराज का गुस्सा, कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं...
बेस्टफ्रेंड सुहाना खान और रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर के साथ लंच डेट पर गईं अनन्या पांडे

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ