हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीआईपीएलIPL 2025: कल से फिर शुरू होगी ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस, जानें विराट-बुमराह सहित कौन-कौन है दौड़ में शामिल
IPL 2025 Orange And Purple Cap: आईपीएल 2025 कल यानी 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. जहां खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस फिर से शुरू हो जाएगी.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 16 May 2025 02:49 PM (IST)
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए रद्द हुआ था. अब 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है. जहां खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस फिर से शुरू हो जाएगी. अभी तक सूर्यकुमार यादव ऑरेंज और प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं.
इस बार ऑरेंज कैप के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सूर्या इस समय सबसे आगे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं, जो सूर्या से सिर्फ 1 रन पीछे हैं.
सुदर्शन ने 11 मैचों में 46.27 की औसत से 509 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. गिल ने 11 मैचों में 50.80 की औसत से 508 रन बनाए हैं. इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है.
कोहली ने 11 मैचों में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं. जोस बटलर 11 मैचों में 71.42 की औसत से 500 रन बनाए हैं. वो इस लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं. पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा 11 मैचों में 16.45 की औसत से 20 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं.
नूर अहमद भी 12 मैचों में 20 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं जोश हेजलवुड 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. जबकि ट्रेंट बोल्ट चौथे नंबर पर हैं.
बोल्ट ने 12 मैचों में 19.88 की औसत से 18 विकेट झटके हैं. वरुण चक्रवर्ती पर्पल कैप की रेस में 5वें स्थान पर हैं. वरुण ने 12 मैचों में 19.35 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. बात करें जसप्रीत बुमराह की तो वो 8 मैचों में 13 विकेटों के साथ 16वें नंबर पर हैं.
Published at : 16 May 2025 02:47 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
बंगाल के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा 25 परसेंट महंगाई भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का ममता सरकार को निर्देश- तीन महीने के अंदर...
भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, एक ही दिन में दो बार मचा हड़कंप, घरों से निकले लोग
पानी के प्रोजेक्ट पर उमर अब्दुल्ला के बयान से भड़कीं महबूबा मुफ्ती, 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है'
डायबिटीज के मरीजों को कितने घंटे में कुछ न कुछ खाना होता है? जानें ये जरूरी बात

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ