हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीआईपीएलIPL 2025: कितने विदेशी खिलाड़ी IPL खेलने लौटेंगे और कितने अब भारत नहीं आएंगे? देखें फुल लिस्ट
Foreign Players Update: आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. यहां जानिए कितने विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने लौटेंगे और कितने नहीं आएंगे? यहां जानें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 14 May 2025 05:32 PM (IST)
आईपीएल 2025 विदेशी खिलाड़ी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए रद्द किया गया था. जिसके बाद से विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे. अब आईपीएल दोबारा 17 मई से शुरू हो रहा है. इस दौरान कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए लौट रहे हैं, वहीं कई खिलाड़ियों ने आने से मना कर दिया है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई से पहले लौटने के आदेश दिए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी शायद वापस न भी आए. हालांकि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने के लिए आ सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों में, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कोएट्जी हैं, जो गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं. वहीं मार्को यानसन पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं, जबकि लुंगी एनगिडी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेल रहे हैं. रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश मुंबई इंडियंस और ट्रिस्टन स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. अगर ये खिलाड़ी वापस आते भी हैं, तो वो 26 से पहले लौट जाएंगे.
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो अपने खिलाड़ियों के फैसले का साथ देगी. अब खिलाड़ियों के ऊपर डिपेंड है कि वो क्या करना चाहते हैं. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट कमिंस और ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद टीम को ज्वाइन करने वाले हैं. जबकि मिचेल स्टार्क शायद ही दिल्ली टीम को ज्वाइन करे, वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क वापस नहीं लौट रहे हैं.
वहीं पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस शायद ही आईपीएल खेलने के लिए वापस लौटे. राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड और करीम जनत भारत आने के लिए तैयार हैं. सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, और एनरिक नॉर्खिया भी अपनी-अपनी टीम को ज्वाइन करेंगे. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रविंद्र शायद वापस नहीं आ रहे हैं.
हैदराबाद मैनेजमेंट ने बताया है कि हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा, कामिंदु मेंडिस और वियान मुल्डर के लौटने की कोई सूचना फिलहाल नहीं है. जेवियर बार्टलेट, अजमातुल्लाह ओमरजाई और मिचेल ओवन भी वापस खेलने आ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर, जैकब बीथेल, विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन 30 मई तक वापस वनडे सीरीज खेलने के लिए वापस लौट जाएंगे.
Published at : 14 May 2025 05:32 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
सारी दौलत देकर भी पाकिस्तान को नहीं बचा पाएगा तुर्किए, जिगरी दोस्तों की भारत के सामने बस इतनी सी हैसियत
यूपी के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
एमपी में लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब मिलेंगे रुपये?
BSF जवान की वतन वापसी पर आया CM ममता बनर्जी का रिएक्शन, कहा- 'उनकी पत्नी से तीन बार की बात, पूरे परिवार को...'

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ