Shubman Gill Wedding: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपने रिलेशनशिप्स के कारण सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने शादी के प्लान पर अपनी राय सामने रखी है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 21 Apr 2025 10:28 PM (IST)
शुभमन गिल की शादी?
Source : Social Media
Shubman Gill Reaction on Wedding Plan: शुभमन गिल, मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं. युवा हैं, टैलेंट के धनी हैं और हैंडसम लुक्स के कारण महिला फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करती हैं. आमतौर पर अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब गिल की शादी से जुड़ा अनोखा किस्सा सामने आया है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच से पूर्व टॉस के समय डैनी मॉरिसन ने गिल से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा.
शादी का प्लान, शुभमन गिल ने क्या कहा?
टॉस के समय डैनी मॉरिसन ने भारतीय क्रिकेटर से पूछा, "अच्छे लग रहे हो, क्या शादी का कोई प्लान है?" गिल ने जवाब देते हुए कहा, "नहीं, अभी ऐसा कुछ प्लान नहीं है." शुभमन गिल ने खुद कुछ नहीं कहा है कि वो इस समय किसे डेट कर रहे हैं, मगर पिछले कई महीनों से अफवाहें उड़ती रही हैं कि वो टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
अवनीत कौर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में भारत के मैच का लुत्फ उठाते देखा गया था. उसके बाद उनके शुभमन गिल के साथ रिलेशन में होने की अटकलों ने फिर से तूल पकड़ लिया था. इससे पहले उनके नाम सारा अली खान और सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जा चुका है.
Danny Morrison - You're looking good, wedding bells around the corner? Getting married soon?
Shubman Gill - No, nothing like that. pic.twitter.com/2wtfF2HmN0
पर्पल और ऑरेंज कैप, गुजरात टाइटंस के पास
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में बवाल मचाया हुआ है. KKR के खिलाफ मैच से पूर्व गुजरात ने 7 मैचों में पांच जीत दर्ज कर ली हैं और यह टीम अभी 10 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. मजे की बात यह है कि ऑरेंज कैप के हकदार अभी साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 417 रन बना लिए हैं और अब तक 8 मैचों में 5 फिफ्टी जड़ चुके हैं. दूसरी ओर पर्पल कैप गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. वो 14 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
Published at : 21 Apr 2025 10:28 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'4,700 बैगर्स डिपोर्ट', PM मोदी के दौरे से पहले सऊदी अरब का कड़ा एक्शन, एक्सपर्ट बोले- PAK के भिखारियों की इंडस्ट्री 42 अरब और...
वक्फ कानून के खिलाफ मैदान में उतरीं बुर्कानशीं महिलाएं, आंदोलन में निभा रहीं अहम भूमिका
'बहुत बहुत बहुत सारा प्यार भईया...', सनी देओल की 'जाट' देखकर बहन ने उड़ेल के रख दिया दिल
साई सुदर्शन 400 पार, पूरन को छोड़ दिया काफी पीछे; 5वें अर्धशतक से ऑरेंज कैप पर कर लिया कब्जा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ