हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2025: लखनऊ और हैदराबाद के बीच भिड़ंत आज, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
LSG vs SRH Match Preview: आईपीएल 2025 में आज 61वां मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. यहां जानें इस मैच की A टू Z डिटेल्स.
By : मोहम्मद वाहिद | Updated at : 19 May 2025 03:38 PM (IST)
लखनऊ बनाम हैदराबाद
Source : सोशल मीडिया
Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें LSG के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी. सनराइजर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं लखनऊ की उम्मीदें अभी बाकी हैं.
बता दें कि तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. अब चौथी टीम कौन होगी यह एक बड़ा सवाल है. अभी रेस में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. अगर आज लखनऊ हार जाती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि जीत के साथ लखनऊ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. जीत से उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी.
इस सीजन हैदराबाद की टीम 11 मैचों में सिर्फ तीन मुकाबले ही जीती है. सात मैचों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ ने 11 मैचों में 5 मुकाबले जीते हैं. 10 प्वाइंट्स के साथ LSG सातवें नंबर पर है. यहां से लखनऊ अपने बचे तीनों मैच जीत लेगी तो फिर टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है. हालांकि, उसके लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना है.
लखनऊ और हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े
हेड टू हेड में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा काफी भारी है. टीम हैदराबाद को आईपीएल में चार बार हरा चुकी है. वहीं सनराइजर्स की टीम लखनऊ से सिर्फ एक बार ही जीती है. इस सीजन भी लखनऊ ने हैदराबाद को हराया था.
दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ियों पर अपडेट
लखनऊ के लिए अच्छी बात यह है कि उसके चारों मेन विदेशी प्लेयर मौजूद हैं. निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, एडन मार्करम और डेविड मिलर एक्शन में दिखेंगे. साथ ही मयंक यादव की जगह टीम में शामिल किए गए विलियम ओरुक भी टीम का हिस्सा हैं.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो ट्रेविस हेड आज सुबह ही भारत आए हैं. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है. वहीं वियान मुल्डर भी टीम के साथ नहीं हैं. कप्तान पैट कमिंस का खेलना तय माना जा रहा है.
कौन जीतेगा आज का मैच?
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है. हालांकि, हैदराबाद को कम नहीं आंका जा सकता है. फिर भी इस मैच में लखनऊ की टीम की उम्मीद ज्यादा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रिंस यादव/आकाशदीप
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, कमिंडु मेंडिस, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर- ईशान मलिंगा
Published at : 19 May 2025 03:38 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
भारत में तुर्किए के बायकॉट से डरा चीन, बोला- 'हमने पाकिस्तान का नहीं किया कोई डिफेंस सपोर्ट'
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
संभल जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर वकील विष्णु शंकर जैन की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
सीमा हैदर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'गुडन्यूज' जल्द!
भारत-पाकिस्तान राउंड 2? नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी- '2025 में इस्लामिक देश की होगी बर्बादी'
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ