Shreyas Iyer Creates History: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ श्रेयस अय्यर के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
By : शिवम | Updated at : 19 May 2025 10:28 AM (IST)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम IPL 2025 प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अय्यर ने पिछले साल अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था, इस बार वह पंजाब किंग्स की कमान संभाले हुए हैं. इस बार टीम को उम्मीद है कि वे अपना पहला खिताब जीत सकते हैं.
श्रेयस अय्यर ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
पंजाब किंग्स ने रविवार को अपने लीग स्टेज का 12वां मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रन बनाए, जवाब में राजस्थान 209 रन ही बना पाई. पंजाब ने 10 रनों से मुकाबले को जीत लिया. रविवार को ही हुए दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, इसके बाद गुजरात के साथ पंजाब और बेंगलूरु का प्लेऑफ टिकट भी कंफर्म हो गया.
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 3 अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाया है. पिछले साल उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया. इससे पहले अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था.
रविवार को हुए मैच से पहले श्रेयस अय्यर की उंगली में चोट लग गई थी, इस कारण वह फील्डिंग नहीं कर पाए थे. हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए थे. उम्मीद है कि वह प्लेऑफ के मैचों तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, वैसे अभी टीम को लीग स्टेज के 2 मैच और खेलने हैं.
पंजाब किंग्स इस बार शानदार नजर आ रही है, उसने कई करीबी मैच जीते हैं. इसको लेकर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीती जिंटा भी काफी खुश हैं, वह बोल चुकी हैं कि पहले हम जीते हुए मैच हार जाया करते थे लेकिन इस बार हम हारे हुए मैच जीत रहे हैं.
पंजाब किंग्स की निगाहें अब टॉप 2 पर
अब श्रेयस अय्यर एंड टीम की नजर टॉप 2 पर आने की होगी, क्योंकि उन 2 टीमों को फाइनल खेलने के 2 मौके मिलते हैं जबकि इसके उलट अन्य 2 टीमों को फाइनल में जाने के लिए 2 लगातार मैच जीतने होते हैं. पंजाब के अभी 12 मैचों के बाद 17 अंक हैं, उसका नेट रन रेट 0.389 का है. अगले 2 मैच उसके दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के विरुद्ध है.
Published at : 19 May 2025 10:28 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
शशि थरूर-बिलावल भुट्टो के बीच निकाला कनेक्शन! फिर पाकिस्तानी पत्रकार पीरजादा ने PAK मिनिस्टर की बखिया उधेड़ दी
कैसे हैदराबाद को दहलाने की हुई कोशिश? मिला बम बनाने का सामान, ISIS कनेक्शन निकला, 2 गिरफ्तार
आरजे महवश ने डेटिंग रूमर्स के बीच युजवेंद्र चहल को बताया मोस्ट केयरिंग, बोलीं- 'वे जिन्हें प्यार करते हैं....'
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में मौसम ने बदली करवट, इस दिन तक बारिश के आसार, आंधी-तूफान का भी अलर्ट
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ