हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीआईपीएलIPL Cheerleader Salary: हर मैच में एक चियरलीडर को कितने पैसे मिलते हैं, अंपायर से ज्यादा या कम, जानिए
IPL Cheerleader Salary 2025: आईपीएल के एक सीजन से एक चीरलीडर लाखों की कमाई करती है. चलिए आपको बताते हैं चीरलीडर्स की सैलरी एक मैच में कितनी होती है, और जानिए अंपायर को कितने रूपये मिलते हैं.
By : शिवम | Updated at : 22 Apr 2025 11:26 AM (IST)
आईपीएल चीरलीडर्स और अंपायर
आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों ने अपने मैचों के लिए चीरलीडर्स को हायर किया है. ऐसा हर साल होता है, इसमें इन विदेशी लड़कियों की लाखों में कमाई होती है. चलिए आपको बताते हैं प्रत्येक मैच के लिए एक चीरलीडर को कितने रूपये मिलते हैं. किस टीम की चीरलीडर्स की कमाई सबसे ज्यादा होती है और अंपायर की आईपीएल में क्या सैलरी होती है.
एक चीरलीडर आईपीएल के एक सीजन से 2 से 4 लाख रूपये तक कमा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक चीरलीडर्स को एक मैच के लिए 12 से 25 हजार रूपये मिलते हैं.
आईपीएल चीरलीडर्स एक सीजन में अधिकतम 3.5 लाख तक कमा सकती है. एक टीम ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलती है.
आईपीएल में हर टीम अपने मैचों के लिए कुछ चीरलीडर्स को हायर करती है, वह भी टीम के साथ ट्रेवेल करती हैं. यानी एक टीम के हर मैच में वही चीरलीडर्स होती हैं, चाहे मैच किसी भी जगह खेला जा रहा हो.
रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस की चीरलीडर को एक मैच का 20 हजार रूपये मिलता है. यानी एमआई की एक चीरलीडर एक सीजन में अधिकतम 2.8 लाख कमा सकती है.
शाहरुख़ खान के मालिकाना हक़ वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में अपने चीरलीडर्स को सबसे ज्यादा पैसा देती है. केकेआर की एक चीरलीडर को एक मैच का 25 हजार तक देती है, यानी उनके चीरलीडर्स एक सीजन में 3.2 तक कमाई करते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की चीरलीडर्स को एक मैच के लिए 17 हजार रूपये मिलते हैं. जबकि अन्य टीमें अपनी चीरलीडर्स को प्रति मैच के लिए 12 से 14 हजार रूपये तक देती हैं.
चीरलीडर्स के मुकाबले अंपायर की सैलरी बहुत ज्यादा होती है, उनकी जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण होती है और वह क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. लीग मैचों में एक मैच के लिए अंपायर की सैलरी 3.4 लाख रूपये होती है.
रिपोर्ट के मुताबिक प्लेऑफ के मैचों के लिए अंपायर की सैलरी 5 लाख रूपये होती है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फाइनल में अंपायर को 7 लाख रूपये मिलते हैं.
Published at : 22 Apr 2025 11:26 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
EXCLUSIVE: 'डस्टबिन में डाल देना चाहिए...', वक्फ एक्ट पर AIMPLB के अध्यक्ष मौलाना रहमानी का बड़ा बयान
निशिकांत दुबे के बयान का वकील ने किया जिक्र तो बोला सुप्रीम कोर्ट- मर्यादा और प्रतिष्ठा बनाए रखें
चंद्रशेखर ने कहा था 'पाखंडियों का बाप', अब जीतन राम मांझी ने किया पलटवार, 'मैं मंदिर-मस्जिद...'
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी ने भेजा नोटिस, जानें- पूरा मामला

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ