BCCI Earnings Per Match IPL: बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है. यहां जानिए वो आईपीएल के एक मैच से कितने करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 21 May 2025 06:27 PM (IST)
बीसीसीआई आईपीएल के एक मैच से करती है करोड़ों की कमाई
बीसीसीआई आईपीएल से करोड़ों रुपये की कमाई करती है. उनकी कमाई का मुख्य सोर्स मीडिया राइट्स, स्पॉन्सशिप, फ्रैंचाइजी मनी और टिकट सेल्स से है. यहां जानिए बीसीसीआई की आईपीएल के एक मैच की कमाई.
आईपीएल के मीडिया राइट्स 2023-27 तक 48,390 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. जिसमें 23,575 करोड़ रुपये टेलीविजन राइट्स के हैं. जिसका राइट डिज्नी स्टार के पास है.
वहीं डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास है. जो 23758 करोड़ रुपये में बिका था. हालांकि अब डिज्नी स्टार और जियो सिनेमा का मर्जर हो गया है. बता दें कि बीसीसीआई 2023-27 तक कुल 410 मैच कराने का सोच रही है.
बीसीसीआई सिर्फ मीडिया राइट्स से ही एक मैच के लगभग 118 करोड़ रुपये कमा ले रही है. वहीं इसके अलावा टाइटल स्पॉन्सर टाटा संस से पांच साल के लिए 2500 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.
इसके अलावा अन्य स्पॉन्सर्स से भी 1485 करोड़ रुपये बीसीसीआई को मिल रहे हैं. वहीं टिकट की बिक्री से भी बीसीसीआई अच्छी खासी कमाई कर लेती है. बीसीसीआई ने साल 2023 में कुल 11769 करोड़ रुपए का रिवेन्यू जनरेट किया था. जिसमें से 5120 करोड़ रुपये सरप्लस था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के अगर सभी कमाई, मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप, टिकट सेल्स और अन्य सोर्स को मिला दें तो, वो हर एक मैच से लगभग 150 से 200 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं.
Published at : 21 May 2025 06:27 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
चीन और तुर्किए के बाद कौन सा है वो तीसरा देश जो पाकिस्तान को दे रहा हथियार? मोदी ने दबा दी नस!
पाकिस्तान में शुरू हो गया गृहयुद्ध, गृहमंत्री का घर जलाया, अब होगा तख्तापलट
अफगानिस्तान तक CPEC का विस्तार करेगा चीन, पाकिस्तान के साथ मिलकर ड्रैगन का नया गेम
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ज्योति मल्होत्रा का उत्तराखंड कनेक्शन! यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो दे रहे हैं गवाही

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ