IPOs This Week: 24 फरवरी से शुरू हो रहा सप्ताह IPO मार्केट के लिए काफी ठंडा रहेगा। इसकी वजह है कि केवल 2 नए पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं और उनमें से कोई भी मेनबोर्ड सेगमेंट से नहीं है। वैसे तो पिछले सप्ताह खुले 3 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाए जा सकेंगे लेकिन ये भी SME सेगमेंट के ही हैं। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए सप्ताह में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। इनमें से एक Quality Power Electrical Equipments मेनबोर्ड सेगमेंट की है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...
नए खुल रहे IPO
Nukleus Office Solutions IPO: 31.70 करोड़ रुपये का इश्यू 24 फरवरी को खुलकर 27 फरवरी को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 4 मार्च को लिस्ट हो सकते हैं। इश्यू में पैसा लगाने के लिए प्राइस 234 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 है।
Shreenath Paper IPO: यह 25 फरवरी को खुलेगा और 28 फरवरी को बंद होगा। कंपनी 23.36 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 44 रुपये के भाव पर बोली लगा सकते हैं। लॉट साइज 3000 है। शेयर BSE SME पर 5 मार्च 2025 को लिस्ट हो सकते हैं।
पहले से खुले IPO
HP Telecom India IPO: 34.23 करोड़ रुपये का यह इश्यू 20 फरवरी को खुला था और 24 फरवरी को बंद हो रहा है। IPO फुली सब्सक्राइब हो चुका है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 28 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं।
Swasth Foodtech IPO: 14.92 करोड़ रुपये का IPO 20 फरवरी को खुला था और 24 फरवरी को बंद होगा। इसे अभी तक लगभग 4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। शेयर BSE SME पर 28 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं। निवेश 94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 के लॉट में किया जा सकता है।
Beezaasan Explotech IPO: यह 21 फरवरी को खुला था और 25 फरवरी को बंद हो जाएगा। कंपनी 59.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO अभी तक 0.43 गुना भरा है। शेयर BSE SME पर 3 मार्च को लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 165-175 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 है।
नई लिस्ट होने वाली कंपनियां
नए सप्ताह में 24 फरवरी को BSE, NSE पर Quality Power Electrical Equipments के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन NSE SME पर Royalarc Electrodes और Tejas Cargo की लिस्टिंग होगी। इसके बाद 28 फरवरी को NSE SME पर HP Telecom India और BSE SME पर Swasth Foodtech के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ