8 घंटे पहले 3

IRFC Shares: डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयरों की बढ़ी खरीदारी, अब तक इतना मिल चुका है एक्स्ट्रा मुनाफा

IRFC Shares: इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के बोर्ड की आज बैठक है। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होना है। इस फैसले के ऐलान से पहले आईआरएफसी के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा और भाव डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 118.35 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.70 फीसदी के उछाल के साथ 119.70 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इस वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड की बात करें तो कंपनी पर हर शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है।

चार साल से लगातार डिविडेंड बांट रही है IRFC

आईआरएफसी के शेयर घरेलू मार्केट में 29 जनवरी 2021 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी हर साल अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांट रही है। लिस्टिंग के अगले महीने ही 9 फरवरी 2021 को शेयरहोल्डर्स के खाते में हर शेयर पर 1.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड क्रेडिट हुआ था। अब तक कंपनी आठ बार डिविडेंड बांट चुकी है। यहां इन सभी के बारे में पूरी डिटेल्स दी जा रही है।

ऐलान की तारीख एक्स-डेटडिविडेंड टाइपडिविडेंड
10 मार्च 2025 21 मार्च 2025 अंतरिम अभी तय नहीं
22 अक्टूबर 2024 12 नवंबर 2024 अंतरिम ₹0.80
21 मई 2024 22 अगस्त 2024 फाइनल ₹0.70
20 अक्टूबर 2023 10 नवंबर 2023 अंतरिम ₹0.80
25 मई 2023 15 सितंबर 2023 फाइनल ₹0.70
31 अक्टूबर 2022 17 नवंबर 2022 अंतरिम ₹0.80
20 मई 2022 15 सितबंर 2022 फाइनल ₹0.63
20 अक्टूबर 2021 10 नवंबर 2021 अंतरिम ₹0.77
09 फरवरी 2021 17 फरवरी 2021 अंतरिम ₹1.05

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

आईआरएफसी के शेयर करीब चार साल पहले आईपीओ निवेशकों को 26 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 15 जुलाई 2024 को यह 229.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इस रिकॉर्ड हाई से 8 महीने से कम समय में यह करीब 53 फीसदी फिसलकर 3 मार्च को 108.05 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से अब तक यह 9 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 48 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ