4 घंटे पहले 1

ITC Dividend: शेयरहोल्डर्स के पास कब आएगा 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड?

ITC Interim Dividend: FMCG कंपनी ITC के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मिलने वाला है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2025 थी। अब शेयरहोल्डर्स डिविडेंड का पेमेंट होने का इंतजार कर रहे हैं। ITC ने घोषणा की थी कि इस डिविडेंड का पेमेंट 6 मार्च से लेकर 8 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। डिविडेंड को ऐलान 6 फरवरी की बोर्ड मीटिंग में किया गया था।

ITC के शेयर की कीमत 27 फरवरी को बीएसई पर 401.50 रुपये पर बंद हुई है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये है। शेयर इस साल अब तक 12 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

दिसंबर तिमाही में 5,638 करोड़ का मुनाफा

ITC का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 18,290.24 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 5,638.25 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 4.34 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 70,105.29 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 20,421.97 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 16.39 करोड़ रुपये रही।

इन दो कंपनियों की कर रही खरीद

कंपनी ने 6 फरवरी को ही शेयर बाजारों को बताया था कि उसने Ample Foods Private Limited और Meat and Spice Private Limited में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट किए हैं। इस खरीद में Ample Foods के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Chao Chao Foods Private Limited भी शामिल रहेगी। Meat and Spice की Ample Foods में 43 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये दोनों कंपनियां Prasuma और Meatigo ब्रांड नेम के तहत रेडी टू कुक स्नैक्स और मील्स, सॉस और कंडीमेंट्स, रॉय और डेली मीट, लोकल और इंटरनेशनल मैरिनेड्स, चीज, फ्रोजन फूड्स और स्नैक्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ