ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (MORGAN STANLEY) का कहना है कि Q4 में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है।
KEI Industries Share Price: केबल एंड वायर बनाने वाली कंपनी KEI Industries के शेयर में 7 मई को इंट्राडे में करीब 4 फीसदी की तेजी दिखी। मार्च तिमाही में कंपनी ने जोरदार मुनाफा दिया है जबकि कंपनी के आय में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। वहीं ब्रोकरेज फर्म MORGAN STANLEY ने स्टॉक पर "Overweight" रेटिंग की राय को बरकरार रखा है । यहीं वजह है कि आज शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
10.42 बजे के आसपास KEI Industries का शेयर एनएसई पर 126.10 रुपये यानी 3.95 फीसदी की बढ़त के साथ 3321 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (MORGAN STANLEY) का कहना है कि Q4 में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। केबल और वायर सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ 35% रही है। केबल और वायर में एक्सपोर्ट उम्मीद से बेहतर है। केबल और वायर सेगमेंट में एक्सपोर्ट 2.3x बढ़ा है। घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 21% रहा है। ऑपरेटिंग लेवरेज, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है। यहीं वजह है कि मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर "Overweight" रेटिंग की राय को बरकरार रखा है और इस स्टॉक के लिए 4391 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
कंपनी का मुनाफा 34.4 फीसदी बढ़कर 227 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में करीब 168.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 2,915 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,330 करोड़ रुपये रहा था।
KEI IND के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मार्च तिमाही के दौरान 18% की बढ़ोतरी हुई और यह 301.3 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 255.2 करोड़ रुपये पर था। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 11% तक पहुंच गया, जो पिछले साल 10.3 फीसदी पर था।
अपडेट जारी.........
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ