हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाKulbhushan Jadhav Case: कुलभूषण जाधव को अगवा करवाने वाले मुफ्ती की पाकिस्तान में हत्या, ISI का था मददगार
Kulbhushan Jadhav Case: ISI ने कुलभूषण जाधव को साल 2016 में ईरान से अगवा किया था. इस काम में मुफ्ती शाह मीर ने पाक खूफिया एजेंसी की मदद की थी.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शिव ठाकुर | Updated at : 09 Mar 2025 10:33 AM (IST)
मुफ्ती शाह मीर, कुलभूषण जाधव
Source : Social Media
Kulbhushan Jadhav Case: कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा करने में पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी (ISI) की मदद करने वाले मुफ्ती शाह मीर की शुक्रवार (9 मार्च) को हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसे बेहद नजदीक से कई गोलियां मारीं. इसके बाद शाह मीर को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
शाह मीर बलूचिस्तान के एक प्रमुख मुफ्ती थे. उन पर पहले भी दो बार जानलेवा हमले किए जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात की नमाज के बाद तुर्बत में एक स्थानीय मस्जिद से निकलते समय मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने उन पर घात लगाकर हमला किया. उन्हें नजदीक से गोलियां मारी गई और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
ISI का मददगार
शाह मीर कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) का सदस्य था. वह मुफ्ती होने की आड़ में हथियार और मानव तस्कर के रूप में काम करता था. वह ISI का भी मददगार था. उसके अकसर पाकिस्तान के उन आतंकी शिविरों में जाने की भी खबरें मिलती रही हैं, जहां भारत विरोधी योजनाएं तैयार की जाती रही हैं.
पिछले हफ्ते बलूचिस्तान के शहर खुजदार में भी मीर की पार्टी के दो अन्य सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि इन हत्याओं के पीछे किसका हाथ है.
कुलभूषण जाधव मामला
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने के बाद ईरान के चाबहार में व्यवसाय कर रहे थे. साल 2016 में उन्हें ईरान-पाकिस्तान सीमा के पास से अगवा कर लिया गया था. ISI ने इस मिशन को अंजाम दिया था और इस काम में मुफ्ती शाह मीर ने पाक खूफिया एजेंसी की मदद भी की थी. इसके बाद जाधव को पाकिस्तानी सेना के सुपुर्द कर दिया गया था. वह अभी भी पाकिस्तानी जेल में हैं. साल 2017 में उन्हें पाकिस्तान की एक कोर्ट फांसी की सजा सुना चुकी है. भारत की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने साल 2019 में उनकी फांसी पर रोक लगा दी थी और पाकिस्तान से उनकी सजा की समीक्षा करने और उन्हें कांसुलर एक्सेस देने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें...
Published at : 09 Mar 2025 10:33 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
संभल CO अनुज चौधरी के बयान पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, बोले- लफंडर टाइप का है...
उद्धव गुट ने अबू आजमी पर कार्रवाई को बताया एकतरफा, सामना में भैयाजी जोशी पर संजय राउत ने क्या कहा?
'बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, LoC की न करें यात्रा', पाकिस्तान को लेकर अमेरिका की अपने नागरिकों को चेतावनी
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम को कितनी मिली थी प्राइज मनी, अब कितना आ गया फर्क

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ