आज के कारोबारी सत्र में छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों इंडेक्सों में 2.5 फीसदी की गिरावट आई
Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 25 अप्रैल को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,000 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212.53 पर और निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ। आज लगभग 682 शेयरों में तेजी आई, 3138 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आईटी को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मीडिया, मेटल, पीएसयू, टेलीकॉम, पावर, तेल एवं गैस, रियल्टी में 2-3 फीदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 2.5 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी पर एक्सिस बैंक,अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और ट्रेंट सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा तेजी में रहे।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार इस समय अच्छी और खराब परिस्थितियों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है। अच्छी बात यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पिछले सप्ताह 29,513 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है,जिससे सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। डॉलर में मजबूती के साथ ही अमेरिकी शेयरों में निवेश का रुझान कम हुआ है। एफआईआई की ओर से हो रही खरीदारी शॉर्ट टर्म में बाजार को सपोर्ट कर सकती है।
एक और उत्साहजनक संकेत अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के बयान से आया है, जिन्होंने कहा है कि भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने वाला पहला देश हो सकता है। चीन की ओर से नरम प्रतिक्रिया के बीच अमेरिका अपनी व्यापार साझेदारी को व्यापक बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था निवेशकों को आकर्षित कर सकती है। हालांकि,बाजारों पर हालिया आतंकवादी हमले और उसके चलते पैदा हुए जियो पोलिटिकल तनाव का असर देखने को मिल सकता है।
आज के कारोबारी सत्र में छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों इंडेक्सों में 2.5 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि बाजार में करेक्शन से वैल्युएशन सस्ता हुआ है। लेकिन एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का मानना है कि बाजार अभी भी डीप वैल्यू जोन में प्रवेश नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा,"वैल्यूएशन अभी भी बहुत आकर्षक नहीं हैं, लेकिन निवेशक ऐसे शेयरों पर दांव लगा रहे हैं जिनकी अर्निंग ग्रोथ मजबूत नजर आ रही है।"
मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि निफ्टी ने फरवरी-मार्च के स्विंग हाई 23,900 को पार करके और 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए)24,000 से ऊपर टिके रहते हुए तेजी की पुष्टि कर दी है। इस पिछले रेजिस्टेंस जोन के अब मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करने की उम्मीद है। वहीं, ऊपर की तरफ पहला रेजिस्टेंस 24,400 और फिर अगला रेजिस्टेंस 24,550 पर दिख रहा है। यह लेवल ऑलटाइम हाई से आई गिरावट का 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट दिखाता है। उन्होंने ट्रेडरों को पॉजिटिव रुझान बनाए रखने और अहम सपोर्ट की ओर आने वाली किसी गिरावट का उपयोग खरीद के मौके के रूप में करने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ