RBI ने रेपो रेट में कटौती की है। कार से लेकर होम लोन पर असर पड़ेगा। डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।
वीकली आधार पर 17 अप्रैल को बाजार में बीते 2 साल की बड़ी तेजी लेकर बंद हुआ। सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही। Nifty Bank के दिग्गजों में करीब 2 साल की बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए बंधन एएमसी के फंड मैनेजर कीर्ति जैन (Kirthi Jai) का कहना है कि मॉनसून जैसी अच्छी खबरों से सेंटिमेंट सुधरा है। RBI ने भी रेट कट से राहत दी है। आगे अच्छी ग्रोथ रिकवरी की उम्मीद है। इन सबी डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। 6 -9 महीनों में अच्छी रिकवरी संभव है। 6-9 महीनों में बेहतर रिटर्न की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बाजार में अनिश्चितता का माहौल खत्म हो रहा है। आगे कुछ महीनों में अच्छी रिकवरी संभव है। भारत को US का सपोर्ट भी मिल रहा है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव है। US की कई कंपनियां भारत में निवेश बढ़ा सकती हैं।
RBI ने रेपो रेट में कटौती की है। कार से लेकर होम लोन पर असर पड़ेगा। डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। IT, फार्मा सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव है। रियल एस्टेट, कंजप्शन सेक्टर में पॉजिटिव असर देखने को मिला।
6-9 महीनों में बेहतर रिटर्न देगें आईटी, फार्मा
IT, फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों सेक्टर के लेवल काफी अट्रैक्टिव हुए। अनिश्चितता का माहौल धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। आगे दोनों सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव है। 6-9 महीनों में बेहतर रिटर्न की उम्मीद है।
अर्निंग सीजन को लेकर हुए पॉजिटिव
अर्निंग सेक्टर पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 तिमाही से स्थिति सुधरी है । इस तिमाही में रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है। कंज्यूमर स्टेपल सेक्टर में काफी सुधार हुआ। ज्वेलरी वाले सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ दिखी। इस रिजल्ट सीजन को लेकर थोड़े पॉजिटिव हुए है। जून तिमाही के नतीजों को लेकर पॉजिटिव हुए है।
कंज्यूमर सेक्टर में अंडरवेट
कंज्यूमर सेक्टर के वैल्युएशन काफी हाई है। कंज्यूमर सेक्टर में अंडरवेट नजरिया बना हुआ है। गवर्नमेंट कैपेक्स पर मोडरेट नजरिया है।
किन सेक्टर में निवेश
उन्होंने आगे कहा कि पोर्टफोलियो में फाइनेंशियल सर्विसेज में एक्सपोजर ज्यादा रखा ह। फार्मा , हॉस्पिटल सेक्टर में ओवरवेट है। टेक्सटाइल सेक्टर में एक्सपोजर ज्यादा है। रियर एस्टेट सेक्टर में निवेश ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ