Market cues : निफ्टी ऑवरली चार्ट पर एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न बना रहा है। यह एक कॉन्टिन्युटी पैटर्न है
Stock markets: 13 मार्च को निफ्टी 22,400 के नीचे बंद हुआ। भारतीय इक्विटी इंडेक्स नकारात्मक रुझान के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 73,828.91 पर और निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,397.20 पर बंद हुआ। लगभग 1463 शेयरों में तेजी आई, 2348 शेयरों में गिरावट आई और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एनटीपीसी में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया और रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि महंगाई में नरमी और जीडीपी के आंकड़ों में उछाल भी निवेशकों को खुश करने में विफल रहा। बाजार में आज बिकवाली का दबाव हावी रहा। मिलेजुले यूरोपीय और एशियाई संकेत और एफआईआई की बिकवाली बाजार पर हावी रही। निवेशक ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर संभावित टैरिफ लगाए जाने और इसके अंसर को लेकर चिंतित हैं, इसलिए बाजार में कुछ और समय तक निगेटिव रुझान के साथ सावधानी बरती जा सकती है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ऑवरली चार्ट पर एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न बना रहा है। यह एक कॉन्टिन्युटी पैटर्न है। पिछले तीन दिनों से, निफ्टी काफी हद तक 22,350-22,550 की सीमा के भीतर बना हुआ है। 22,550 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेक आउट शॉर्ट टर्म में एक नई रैली को ट्रिगर कर सकता है। इसके विपरीत,अगर निफ्टी 22,350 से नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ