Market Outlook: बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की व्यापार नीति और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी घटनाओं का भी असर देखने को मिल सकता है।
Last Updated- February 23, 2025 | 11:51 AM IST
Representative Image
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख, विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों और शुल्क से जुड़ी खबरों पर निर्भर करेगी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की व्यापार नीति और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी घटनाओं का भी असर देखने को मिल सकता है।
महाशिवरात्रि के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: IPO Calendar: 3 नए IPO खुलेंगे, Quality Power समेत इन इश्यू की स्टॉक एक्सचेंज पर होगी एंट्री
किन बातों से प्रभावित होगा बाजार?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, इस हफ्ते बाजार की चाल अमेरिका की व्यापार नीतियों, वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक हालात पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी अहम रहेंगी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशक इस हफ्ते अमेरिका के पीसीई मूल्य सूचकांक और भारत की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। फिलहाल बाजार में निराशा है, लेकिन कंपनियों के बेहतर नतीजे, वैश्विक तरलता में सुधार और रुपये की स्थिरता से स्थिति बदल सकती है।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 424.90 अंक (0.56%) और एनएसई निफ्टी 117.25 अंक (0.51%) गिरकर बंद हुए।
शुल्क से जुड़ी खबरों पर नजर
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि जवाबी शुल्क को लेकर चिंता बनी हुई है और इससे भारतीय और वैश्विक बाजार प्रभावित हो सकते हैं।
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। इसके अलावा, कंपनियों की आय भी दबाव में है, जिससे बाजार पर असर पड़ सकता है।
-भाषा इनपुट के साथ
First Published - February 23, 2025 | 11:51 AM IST
टिप्पणियाँ