अगले वीकेंड में टूव्हीलर, फोर व्हीलर, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल कंपनियां फरवरी का बिक्री डेटा जारी करेंगी।
21 फरवरी को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सप्ताह का अंत निगेटिव जोन में हुआ। शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट जारी रही। ट्रंप प्रशासन की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा, महंगाई के जोखिम का हवाला देते हुए ब्याज दरों में और कटौती के संकेत देने वाले फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के मिनट्स और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली ने मार्केट सेंटिमेंट को प्रभावित किया। हालांकि, तेल की कीमतों में लगातार सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीद ने बाजार को सहारा दिया।
बीते सप्ताह निफ्टी50, 0.6 प्रतिशत गिरकर 22,796 पर आ गया, और बीएसई सेंसेक्स 0.8 प्रतिशत गिरकर 48,981 पर आ गया। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमशः 1.7 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत बढ़े। विशेषज्ञों के अनुसार, 24 फरवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में मार्केट पार्टिसिपेंट्स का रुख सतर्क रह सकता है।
US GDP
वैश्विक स्तर पर सभी की निगाहें 27 फरवरी को जारी होने वाले 2024 की चौथी तिमाही के अमेरिकी जीडीपी नंबर्स पर होंगी। पिछले महीने पब्लिश एडवांस एस्टिमेट के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था Q4-2024 में 2.3 प्रतिशत बढ़ी। Q3-2024 में ग्रोथ रेट 3.1 प्रतिशत थी। इसके अलावा Q4 में कोर PCE कीमतों और वास्तविक उपभोक्ता खर्च के लिए दूसरे अनुमान; फरवरी के लिए CB कंज्यूर कॉन्फिडेंस डेटा; PCE प्राइस इंडेक्स, जनवरी के लिए नए घरों की बिक्री, व्यक्तिगत आय और खर्च के आंकड़ों; और नौकरियों के वीकली डेटा पर भी नजर रखी जाएगी।
इसके अलावा, अगले सप्ताह अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी के विकास पर भी नजर रखी जाएगी क्योंकि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फार्मा, ऑटो और चिप्स पर लगभग 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने भारत और चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है।
वैश्विक आर्थिक डेटा
इसके अलावा, यूरो क्षेत्र से जनवरी के महंगाई आंकड़ों, ECB मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग और जापान से जनवरी की खुदरा बिक्री पर भी फोकस किया जाएगा।
इंडिया GDP
देश के अंदर मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर दिसंबर 2024 तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ नंबर और 28 फरवरी को जारी होने वाले वित्त वर्ष 2025 के आर्थिक विकास के दूसरे अनुमानों पर रहेगी। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, पूरे वर्ष में अर्थव्यवस्था पिछले वर्ष की 8.2 प्रतिशत ग्रोथ के मुकाबले 6.4 प्रतिशत बढ़ी। इसके अलावा, अधिकांश अर्थशास्त्रियों को दिसंबर तिमाही की ग्रोथ रेट में कुछ सुधार की उम्मीद है। 28 फरवरी को ही जनवरी के वित्तीय घाटे, इंफ्रास्ट्रक्चर उत्पादन, 14 फरवरी को समाप्त 15 दिनों की अवधि के लिए बैंक ऋण और जमा वृद्धि, और 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
ऑटो बिक्री
अगले वीकेंड में टूव्हीलर, फोर व्हीलर, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल कंपनियां फरवरी का बिक्री डेटा जारी करेंगी।
FII फ्लो
इसके अलावा, अगले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की गतिविधि पर भी नजर रहेगी। बीते सप्ताह के लिए FII शुद्ध सेलर बने रहे। लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बायर रहे। FII ने 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में कैश सेगमेंट में 7,793 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे फरवरी में अब तक उनकी ओर से कुल बिक्री 36,977 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, DII ने सप्ताह के दौरान 16,582 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। फरवरी में DII ने अभी तक 42,601 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
इस बीच यूएस डॉलर इंडेक्स सप्ताह के दौरान 0.14 प्रतिशत गिरकर 106.64 पर आ गया। यूएस 10 वर्षीय ट्रेजरी यील्ड भी 1.05 प्रतिशत गिरकर 4.431 प्रतिशत पर आ गई।
तेल की कीमतें
अगले सप्ताह तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर भी नजर रहेगी क्योंकि भारत जैसे तेल इंपोर्टर्स के लिए कीमतें कम बनी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कई महीनों से 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर नहीं टिक पाया है, सप्ताह के दौरान यह 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कीमत सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (10, 20, 50, 100 और 200-वीक EMA) से नीचे कारोबार करती रही, जो कमजोरी का संकेत है।
IPO
नए सप्ताह में 24 फरवरी को Nukleus Office Solutions IPO खुलेगा। वहीं 25 फरवरी को Shreenath Paper IPO की ओपनिंग होगी। लिस्टिंग की बात करें तो 24 फरवरी को BSE, NSE पर Quality Power Electrical Equipments के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन NSE SME पर Royalarc Electrodes और Tejas Cargo की लिस्टिंग होगी। इसके बाद 28 फरवरी को NSE SME पर HP Telecom India और BSE SME पर Swasth Foodtech के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे।
कॉरपोरेट एक्शंस
अगले सप्ताह के प्रमुख कॉरपोरेट एक्शन इस तरह हैं...
टिप्पणियाँ