1 दिन पहले 1

Market this week : बाजार में लगातार तीन हफ्ते की गिरावट का सिलसिला टूटा, सभी सेक्टर हरे निशान में हुए बंद

बीएसई लार्जकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने भी अपनी बिकवाली जारी रखी। इस सप्ताह उन्होंने 15,501.57 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची

Market trend : अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय बाजार ने तीन सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 7 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 2025 की अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1134.48 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 74,332.58 पर और निफ्टी 427.8 अंक या 1.93 प्रतिशत बढ़कर 22,552.50 पर बंद हुआ।

7 मार्च को खत्म हुए हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8.6 फीसदी की, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 7.3 फीसदी की, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 6 फीसदी की,निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5.3 फीसदी की और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

इस हफ्ते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे अधिक बढ़त हुई। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल का स्थान रहा। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल नेटवर्क18 समूह का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है, जिसकी एकमात्र बेनीफिशियरी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

बीएसई लार्जकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, वेदांता, आरईसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, वरुण बेवरेजेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सीमेंस, टाटा स्टील, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन में 10-15 फीसदी की तेजी आई।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.3 फीसकी की बढ़त हुई। इस इंडेक्स में शामिल कैस्ट्रॉल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, जिंदल स्टेनलेस, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, सुजलॉन एनर्जी, बायोकॉन, सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस में 10-13 की बढ़त देखने को मिली।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की तेजी आई। कॉफी डे एंटरप्राइजेज, त्रिवेणी टर्बाइन, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया), संदूर मैंगनीज, अनुपम रसायन इंडिया, भारत वायर रोप्स, एमपीएस, अलिवस लाइफ साइंसेज, विंडलास बायोटेक, हिमतसिंगका सेडे, पीटीसी इंडस्ट्रीज, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, जेन टेक्नोलॉजीज में 20-40 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। वहीं दूसरी ओर जेनसोल इंजीनियरिंग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, जिंदल वर्ल्डवाइड और सूरतवाला बिजनेस ग्रुप में 22-40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस महीने भी अपनी बिकवाली जारी रखी और इस सप्ताह उन्होंने 15,501.57 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 20,950.89 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

इस सप्ताह के दौरान, भारतीय रुपया 7 मार्च को 63 पैसे बढ़कर 86.88 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 28 फरवरी को यह 87.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ