14 घंटे पहले 2

Market This week: वीकली आधार पर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त पर हुआ बंद

2 मई को खत्म हुए हफ्ते में Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद Maruti Suzuki India, Bharti Airtel, ICICI Bank का नंबर रहा।

Market This week:   वीकली आधार पर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ। एफआईआई की लगातार खरीदारी, मिलेजुले Q4 नतीजें, टैरिफ युद्ध तनाव कम होना, रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन और ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक माहौल ने भारतीय बाजार को 1 फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त दिलाने में मदद की।2 मई को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,289.46 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 80,501.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 307.35 अंक यानी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 24,346.70 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, अप्रैल महीने में दोनों मुख्य सूचकांकों में 3.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Reliance Industries, Hindustan Aeronautics, Indian Oil Corporation, Adani Ports and Special Economic Zone, Maruti Suzuki India, Bosch, Bharat Petroleum Corporation, DLF लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहा। वहीं दूसरी तरफ Shriram Finance, Avenue Supermarts, Mankind Pharma, JSW Steel, Swiggy, UltraTech Cement, Adani Power, Indus Towers, Bajaj Finserv, Waaree Energies, Shree Cements लूजर रहे।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Mazagon Dock Shipbuilders, Vishal Mega Mart, Tube Investments of India, Schaeffler India, Sona BLW Precision Forgings, Indraprastha Gas, Prestige Estates Projects मिडकैप के गेनर रहें। वहीं Tata Technologies, Thermax, Phoenix Mills, Star Health & Allied Insurance Company, Patanjali Foods, One 97 Communications (Paytm) लूजर रहे।

इस बीच बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Lloyds Engineering Works, Gensol Engineering, Tanfac Industries, Rajoo Engineers, Tejas Networks, Sterling and Wilson Renewable Energy, KR Rail Engineering, ISGEC Heavy Engineering, Sterlite Technologies, Godrej Agrovet, Repro India, Five-Star Business Finance, और SML Isuzu में 12-25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ Paras Defence and Space Technologies, Sonata Software, Sportking India, Barbeque Nation Hospitality, Krystal Integrated Services, Prime Focus, Go Fashion India, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, and Jayaswal Neco Industries में 15-29फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4.3 फीसदी, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी, निफ्टी ऑटो, आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.7 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

2 मई को खत्म हुए हफ्ते में Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद Maruti Suzuki India, Bharti Airtel, ICICI Bank का नंबर रहा। दूसरी तरफ UltraTech Cement, Bajaj Finance, Bajaj Finserv के मार्केट कैप में दबाव देखने को मिला।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार तीसरे सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखते हुए 7,680.09 करोड़ रुपये खरीदारी की। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 9,269.47 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

02 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 84.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि 25 अप्रैल को यह 85.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ