3 घंटे पहले 1

Maruti Swift या Tata Punch, कीमत और फीचर्स में कौन सी कार है बेस्ट, किसे खरीदने में है आपका फायदा?

हिंदी न्यूज़ऑटोMaruti Swift या Tata Punch, कीमत और फीचर्स में कौन सी कार है बेस्ट, किसे खरीदने में है आपका फायदा?

Maruti Swift and Tata Punch Comparison: टाटा पंच पिछले साल 2024 में बिकने वाली नंबर वन एसयूवी बनी. इस कार की राइवल मारुति स्विफ्ट है. इन दोनों गाड़ियों में से किसे खरीदने में फायदा है, आइए जानते हैं.

By : एबीपी ऑटो डेस्क | Edited By: साक्षी गुप्‍ता | Updated at : 04 Mar 2025 02:28 PM (IST)

Maruti Swift VS Tata Punch: टाटा पंच और मारुति स्विफ्ट दोनों ही भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर गाड़ियां हैं. साल 2024 में टाटा पंच मोस्ट सेलिंग एसयूवी बनी. टाटा और मारुति की ये दोनों कारें एक-दूसरे की राइवल हैं. ये दोनों ही गाड़ियां पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG में भी आती हैं. इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत में करीब 50 हजार रुपये का अंतर है. आइए जानते हैं कि इन दोनों कारों में से किस गाड़ी को खरीदने में फायदा है.

Punch या Swift, किसका माइलेज बेहतर?

टाटा पंच में 1199 cc, 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. गाड़ी में मिलने वाले इस इंजन से 6,000 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150-3,350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. टाटा पंच 19-20 kmpl की माइलेज देती है.

मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन लगा है. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. मारुति स्विफ्ट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.80 kmpl, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.75 kmpl और CNG मोड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 32.85 km/kg की माइलेज देती है. टाटा पंच की तुलना में मारुति स्विफ्ट की माइलेज ज्यादा है.

Punch या Swift, कौन सी कार है सेफ?

टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. टाटा की इस गाड़ी में डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, छोटे बच्चे के लिए ISOFIX और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. टाटा कम कीमत में भी बेहतर सेफ्टी देने वाली कार मानी जाती है.

मारुति स्विफ्ट में हाल ही में डुअल एयरबैग्स की जगह 6 एयरबैग्स किए गए हैं. इसके साथ ही इस कार में हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX और रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी मिलता है. मारुति स्विफ्ट को Euro NCAP से क्रैश टेस्ट में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.

Punch और Swift की कीमत में कितना अंतर?

टाटा पंच के टोटल 31 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं. टाटा की इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है. वहीं मारुति स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये के बीच है. टाटा पंच में सनरूफ का फीचर मिलता है. लेकिन मारुति स्विफ्ट में सनरूफ नहीं दिया गया है. देखा जाए तो मारुति स्विफ्ट की माइलेज बेहतर है, तो टाटा पंच 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.

यह भी पढ़ें

नई Volkswagen Tiguan का फर्स्ट लुक आया सामने, तस्वीरों में देखिए इस प्रीमियम कार की झलक, क्या भारत में होगी लॉन्च?

Published at : 04 Mar 2025 02:28 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा!  चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम, क्या करेंगे ट्रंप?

टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा! चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम, क्या करेंगे ट्रंप?

बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा

बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा

 सेमीफाइनल में भारत की पहले बॉलिंग, ऑस्ट्रेलिया का दुबई में नया प्लान; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सेमीफाइनल में भारत की पहले बॉलिंग, ऑस्ट्रेलिया का दुबई में नया प्लान; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में बच्चों ने किया ट्रोल, एक्टर बोले- 'अपनी बेटी को ऐसी परवरिश नहीं दूंगा'

सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में ट्रोल हुआ ये एक्टर

ABP Premium

Chhatrapati Shivaji Maharaj अपमान मामले में Eknath Shinde ने Abu Azmi के निलंबन की मांग कीइतिहास में Aurangzeb अत्याचारी तो सियासत में 'हीरो' क्यों ?NC के विधायक के बयान से J&K विधानसभा में मचा हंगामा, पाकिस्तान की सड़कों को बेहतर बता दिया AI और EdTech का भविष्य क्या है? UpGrad के Founder से जानिए | Paisa Live

शंभू भद्र

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ