हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडMet Gala 2025: ब्लैक-गोल्डन आउटफिट पहन कियारा ने मेट गाला में बिखेरा हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस ने बेबी बंप भी किया फ्लॉन्ट
Met Gala 2025: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने साल की सबसे बड़ी फैशन नाइट मेट गाला में शानदार अंदाज में डेब्यू किया.वे ब्लैक आउटफिट में बला की हसीन लग रही थीं. इस दौरान वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
By : निशा शर्मा | Updated at : 06 May 2025 09:25 AM (IST)
मेट गाला 2025 में प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने शानदार अंदाज में किया डेब्यू
Source : Instagram
Met Gala 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने इस साल मेट गाला में बेहद शानदार अंदाज में डेब्यू किया. बॉलीवुड अभिनेत्री ने इस दौरान प्राउडली रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस की मेट गाला 2025 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.
गौरव गुप्ता के आउटफिट में कियारा ने दिखाया शानदार अंदाज
प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए एक खास गाउन में मेट गाला में दिल को छू लेने वाले अंदाज मे डेब्यू किया है. न्यूयॉर्क के प्रेस्टिजियस मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए मेट गाला 2025 के दौरान कियारा एक मोनोक्रोम गाउन में स्टाइल दिखाती नजर आईं. ब्रेवहार्ट्स नाम का उनका आउटफिट फैशन से कहीं बढ़कर था - यह स्त्रीत्व, वंश और परिवर्तन के लिए एक श्रद्धांजलि था. इस गाउन में घुंघरू और क्रिस्टल से सजी एक प्राचीन सोने की ब्रेस्टप्लेट थी जो मदर हार्ट और बेबी हार्ट का सिम्बोलिक फॉर्म थी इसमें एक चेन अम्बलिकल कॉर्ड से जुड़ी हुए थे, जो मदरहुड के बॉन्ड को क्लियरिली बयां कर रहे थे.
Kiara Advani attends the 2025 #MetGala pic.twitter.com/XCWFY68Tvt
— 📸 (@metgalacrave) May 5, 2025लुक को और भी मीनिंगफुल बनाते हुए, कियारा ने एक ड्रामैटिक डबल-पैनल वाला केप पहना था. यह दिवंगत आंद्रे लियोन टैली को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी, जो एक फैशन लीजेंड थे, जो बोल्ड सिल्हूट के अपने प्यार के लिए जाने जाते थे.जूलरी की बात करें तो, कियारा आडवाणी ने एक कान के लिए एक डैंगलर इयररिंग और दूसरे के लिए एक एजी ईयर कफ चुना था.इसके साथ उन्होंने कुछ स्टेटमेंट रिंग्स भी कैरी की थीं.
कियारा ने मेट गाला में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
वहीं कियारा ने इस दौरान अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिख रहा था. वही कियारा के मेट गाला लुक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस एक्ट्रेस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं.
सिदार्थ मल्होत्रा ने कियारा की तस्वीर शेयर कर दिया प्यारा रिएक्शन
इस बीच कियारा के पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बीवी के मेट गाला लुक की तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं और प्यारा रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, "दोनों बहादुर हैं."
बता दें कि कियारा अब ऑफिशियली मैनहट्टन के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के प्रेस्टिजियस रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने वाली चौथी बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई हैं.
Published at : 06 May 2025 09:16 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
भारत को उकसा रहा पाकिस्तान! रात भर से LoC पर दाग रहा गोलियां, भारतीय सेना दे रही तगड़ा जवाब
शेयर, सोना, फ्लैट और मकान, CJI समेत सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों के पास कितनी प्रॉपर्टी? हो गया खुलासा
ब्लैक-गोल्डन आउटफिट पहन कियारा ने मेट गाला में बिखेरा हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस ने बेबी बंप भी किया फ्लॉन्ट
'...यह हमारी बीवियों पर छोड़ दें', संजय राउत के किस बयान पर भड़क गए नितेश राणे?
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ