4 घंटे पहले 2

MP Board Result

MP Board Result जारी

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानी 6 मई को सुबह 10:15 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट (MP Board Result) की घोषणा कर दी है. यह घोषणा एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की गई है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर छात्र अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर रिजल्‍ट देख सकते हैं और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

17 जून से दोबारा परीक्षा देने का मौका
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं, या अपने नंबर से खुश नहीं हैं और अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए दोबारा कोशिश करना चाहते हैं, उन्हें 17 जून से दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बोर्ड की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इंतजाम राज्य की नई शिक्षा नीति के तहत किए गए हैं.
प्रज्ञा जायसवाल ने किया एमपी बोर्ड 10वीं में टॉप जिन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल करके 100 फीसदी अंक हासिल करके राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. प्रियल द्विवेदी ने कक्षा 12वीं में टॉप किया है, जिन्होंने 500 में से 492 करके कक्षा 12वीं में राज्य में टॉप किया है.

कैसे चेक करें रिजल्ट?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और एप्‍लीकेशन नंबर दर्ज करें.
“सबमिट” पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
कहां से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in

MP Board 12th Arts Topper 2025: एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर लिस्ट
अंकुर यादवनंबर- 489/500शहर: रीवा
आर एन पांडेशहर: रीवानंबर- 488/500
अभिषेक मिश्रानंबर- 488/500शहर: रीवा
हिना देवीशहर: शहडोलनंबर- 488/500
अर्चना अरिह्वारशहर: विदिशानंबर- 487/500
रंजित पटेलनंबर- 486/500शहर: पन्ना
दिव्यांशी भदौरियाशहर: रीवानंबर- 486/500
वैदेही मंडलोईनंबर- 486/500शहर: इंदौर
अंश शर्माशहर: विदिशानंबर- 485/500
निखिल कुमार पांडेनंबर: 485/500शहर- भोपाल

एमपी बोर्ड के रिजल्ट का एलान होने के बाद जो छात्र अपने नतीजों से खुश नहीं हैं या जिन्हें लगता है कि उन्हें किसी विषय में और ज्यादा नंबर मिलने चाहिए थे, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्र एमपी बोर्ड की तरफ से दिए गए स्क्रूटनी के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के बाद उन्हें मिले नंबरों की फिर से जांच की जाएगी और अगर कोई गड़बड़ी मिली तो उसे ठीक किया जाएगा. स्क्रूटनी के बाद दिए गए नंबर फाइनल होंगे. 

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ