हिंदी न्यूज़राज्यमध्य प्रदेशMP: 'मुफ्त की चीजें समाज को कमजोर करती हैं', एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान से सियासी घमासान
MP Politics: मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है. नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरी भरकर मांग पत्र पकड़ा जाते हैं. यह अच्छी आदत नहीं है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: हसनैन | Updated at : 02 Mar 2025 01:02 PM (IST)
एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल, फाइल फोटो
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel) के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल मचा दी है. प्रहलाद पटेल शनिवार (1 मार्च) को राजगढ़ जिले के मुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां मंत्री पटेल ने जनता की मांगों को 'भीख' करार दे दिया.
उन्होंने कहा, "अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है. नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा (टोकरी) भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं. यह अच्छी आदत नहीं है. लेने के बजाय देने का मानस बनाएं. मैं दावे से कहता हूं, आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे. भिखारियों को प्रोत्साहित करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि उसे कमजोर करना है."
लोगों को आत्मनिर्भर होना होगा- प्रहलाद पटेल
मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे कहा, "समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर होना होगा. मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रहेगा, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं, बल्कि समाज को कमजोर करने की मानसिकता है."
'जनता को सरकार से भीख नहीं मांगनी चाहिए, ये गंदी बात है।'
- ये कहना है मध्य प्रदेश की BJP सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का
प्रहलाद सिंह पटेल साफ बता रहे हैं कि जनता को लेकर BJP की क्या मानसिकता है।
वे जनता को भिखारी समझते हैं और खुद को राजा। ये वही मानसिकता है, जो नरेंद्र… pic.twitter.com/c8xt6UKyuI
कांग्रेस ने बोला हमला
मंत्री प्रहलाद पटेल के इस बयान के बाद विपक्षी कांग्रेस ने उनपर जमकर हमला बोला है. पार्टी ने मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, "जनता को सरकार से भीख नहीं मांगनी चाहिए, ये गंदी बात है. ये कहना है मध्य प्रदेश की BJP सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का."
"प्रहलाद सिंह पटेल साफ बता रहे हैं कि जनता को लेकर BJP की क्या मानसिकता है. वे जनता को भिखारी समझते हैं और खुद को राजा. ये वही मानसिकता है, जो नरेंद्र मोदी की है. बता दें कि प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र मोदी के चहेते नेता हैं और उनके 'मन की बात' को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. शर्मनाक."
Published at : 02 Mar 2025 01:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
गले में लिपटा दुपट्टा, हाथ में लगी थी मेहंदी, सूटकेस में मिली कांग्रेस कार्यकर्ता की लाश; जानें कौन थीं हिमानी नरवाल
पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'
रियल लाइफ 'पोपटलाल' है तारक मेहता का ये एक्टर, पर्दे पर ग्लैमरस बीवी पर असल में 44 साल की उम्र में भी कुंवारे
लगातार चौथी हार के बाद RCB के लिए समाप्त हुआ सीजन? जानें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल अपडेट

डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर
टिप्पणियाँ