2 दिन पहले 1

Multibagger Penny Stock: दो साल में ₹1 लाख बना ₹69 लाख, कंपनी के एक एलान से शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

आयुष वेलनेस के शेयर दो साल पहले 17 अप्रैल 2023 को महज 1.25 रुपये के भाव पर था। अब यह 86.95 रुपये के भाव पर है यानी कि महज दो साल में निवेशकों के एक लाख रुपये 6856 फीसदी उछलकर 69.56 लाख रुपये की पूंजी बन गई।

Multibagger Penny Stock: पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री की कंपनी आयुष वेलनेस के शेयरों ने निवेशकों को रॉकेट की स्पीड से अमीर बनाया है और महज दो साल में ही उनके निवेश किए हुए 1 लाख रुपये 69 लाख रुपये से अधिक की पूंजी बन गई। आज की बात करें तो आयुष वेलनेस के एक ऐलान पर शेयर उछलकर अपर सर्किट पर चल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 2 फीसदी की तेजी के साथ 86.95 रुपये के भाव (Aayush Wellness Share Price) पर है। करीब दो साल पहले यह महज 1.25 रुपये के भाव पर था।

क्या ऐलान किया है Aayush Wellness ने?

वर्ष 1989 में बनी आयुष वेलनेस हेल्थ और वेलनेस सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। सोमवार को कंपनी ने ऐलान किया है कि मुंबई के विरार में इसने अपना पहला हेल्थकेयर सेंटर खोला है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ई संजीवनी नेशनल टेलीमेडिसिन सर्विस से प्रेरित होकर आयुष वेलनेस ने हेल्थ एटीएम लगाया है, जहां 2-3 मिनट में कई डाइग्नॉस्टिक टेस्ट हो सकेंगे, डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन हो सकेंगे और टेलीमेडिसिन की सुविधाएं भी बढ़ेंगी। कंपनी की योजना पहले चरण में ₹25 करोड़ निवेश करने की है और फिर इसके बाद कारोबारी जरूरतों के आधार पर निवेश का फैसला लिया जाएगा।

दो साल में निवेशकों के ₹1 लाख बने ₹69.56 लाख

आयुष वेलनेस के शेयर दो साल पहले 17 अप्रैल 2023 को महज 1.25 रुपये के भाव पर था। अब यह 86.95 रुपये के भाव पर है यानी कि महज दो साल में निवेशकों के एक लाख रुपये 6856 फीसदी उछलकर 69.56 लाख रुपये की पूंजी बन गई। पिछले साल 29 अक्टूबर 2024 को कंपनी ने 1:2 के रेश्यो में बोनस का ऐलान किया था जिसकी एक्स-डेट 26 दिसंबर 2024 थी। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में तोड़ने यानी स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट 5 अगस्त 2024 थी। पिछले साल 23 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई 138.24 रुपये (एडजस्टेड प्राइस) और 28 मई 2024 को एक साल के निचले स्तर 14.63 रुपये (एडजस्टेड प्राइस) पर था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ