Kothari Industrial के शेयर पिछले साल 18 अप्रैल 2024 को महज 2.74 रुपये पर थे और अब यह 245.55 रुपये पर है।
Multibagger Penny Stocks: कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयरों ने रॉकेट की स्पीड से निवेशकों को रिटर्न दिया है। ऐसे समय में जब भारत समेत दुनिया भर के स्टॉक मार्केट भहराकर गिर रहे थे, उस समय भी इसके शेयर ऊपर चढ़ रहे थे और महज एक साल में ही इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को करीब 90 लाख रुपये की पूंजी बना दी। आज बीएसई पर 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 245.55 रुपये के भाव Kothari Industrial Share Price) पर बंद हुआ है। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
एक साल में कैसी रही Kothari Industrial की चाल?
कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयर पिछले साल 18 अप्रैल 2024 को महज 2.74 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 8861.68 फीसदी उछलकर आज 21 अप्रैल 2024 को 245.55 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
कोठारी इंडस्ट्रियल के बारे में
करीब 108 साल पुरानी कोठारी इंडस्ट्रियल एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में 1 जुलाई 1970 को सामने आई थी। यह खाद तैयार करती है। इसके अलावा यह रस्क, कुकीज और दम रूट्स बनाती है और इनके जरिए एफएमसीजी सेक्टर में भी कारोबार फैला हुआ है। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक 10 साल में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20.58 फीसदी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25.01 फीसदी की चक्रवद्धि रफ्तार से बढ़ा था लेकिन इस दौरान सेल्स 13.79 फीसदी के सीएजीआर (CAGR) से कम हुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ