3 घंटे पहले 1

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹9500000, केवल 6 महीनों में मिला 400% रिटर्न

Multibagger Share: एक स्टॉकब्रोकिंग कंपनी के शेयर ने केवल एक साल में निवेशकों का पैसा 516 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वहीं 5 साल में 9400 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। जो शेयर 5 साल पहले 30 रुपये का भी नहीं था, वह अब 2000 रुपये के आसपास है। हम बात कर रहे हैं इंडो थाई सिक्योरिटीज की। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है।

5 साल पहले 28 फरवरी 2020 को बीएसई पर Indo Thai Securities के शेयर की कीमत 20.95 रुपये थी। 28 फरवरी 2025 को शेयर 1997.80 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 5 साल में रिटर्न बना 9436 प्रतिशत। इसके बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश आज की तारीख में लगभग 24 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 47 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 95 लाख रुपये हो गया होगा।

6 महीनों में 400 प्रतिशत चढ़ा Indo Thai Securities

शेयर एक साल में 516 प्रतिशत और केवल 6 महीनों में 400 प्रतिशत चढ़ा है। साल 2025 में अभी तक यह लगभग 50 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में 14 जनवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 65.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,200.20 रुपये 11 फरवरी 2025 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 241.50 रुपये 19 अगस्त 2024 को दर्ज किया गया।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 1.34 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 में इंडो थाई सिक्योरिटीज का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 5.54 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1.34 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.33 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 31 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 16.60 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 16.60 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ