Page Industries के शेयर 27 फरवरी 2009 को 348.95 रुपये में मिल रहे थे। आज यह 41924.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 11914 फीसदी बढ़ाई है और 84 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया।
Multibagger Stocks: जॉकी (Jockey) ब्रांड्स के इनरवियर बनाने वाली पेज इंडस्ट्रीज के शेयर रिकॉर्ड हाई से फिलहाल करीब 16 फीसदी नीचे हैं। दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। हालांकि लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने महज 16 साल में 84 हजार रुपये को एक करोड़ की पूंजी बना दिया। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनबी पारिबास ने इसे होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह करीब 8 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ 41924.50 रुपये (Havells Share Price) पर बंद हुए हैं।
16 साल में ₹84000 बना ₹1 करोड़
पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 27 फरवरी 2009 को 348.95 रुपये में मिल रहे थे। आज यह 41924.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 11914 फीसदी बढ़ाई है और 84 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 33100.00 रुपये पर था। इसके बाद खरीदारी का रुझान बढ़ा और 9 महीने में यह करीब 51 फीसदी उछलकर 17 दिसंबर 2024 को 49933.15 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई जिसके चलते शेयर इस हाई लेवल से फिलहाल 16 फीसदी से अधिक नीचे आ गए।
अब आगे क्या है Page Industries में रुझान?
पेज इंडस्ट्रीज बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए इनरवियर, एथेल्जर, स्लीपवियर और स्विमवियर बनाकर बेचती है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की सेल्स सालाना आधार पर 6.9 फीसदी बढ़कर ₹1,313.05 करोड़ और एडजस्टेड स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 34.8 फीसदी उछलकर ₹204.66 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक उम्मीद से कम रही। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अभी मांग सुस्त रहने वाली है तो ऐसे में वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू के अनुमान में 3 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 के अनुमान में 6 फीसदी की कटौती कर दी है। हालांकि ब्रांड की मजबूती और ग्राहकों के बीच इसके क्रेज को देखते हुए ब्रोकरेज को पॉजिटिव उम्मीद है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग अकम्युलेट से होल्ड कर दी और टारगेट प्राइस 45,157 रुपये फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ