7 घंटे पहले 1

Mutual Funds vs FII: म्यूचुअल फंड्स को पसंद आए ये आईटी शेयर, विदेशी निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली ने दिया मौका

Mutual Funds vs FII: पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरों की जमकर खरीदारी की तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने इसकी ताबड़तोड़ बिकवाली की।

Mutual Funds vs FII: पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरों की जमकर खरीदारी की तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने इसकी ताबड़तोड़ बिकवाली की। खरीदारी-बिकवाली का यह रुझान ऐसे समय में दिखा जब यह सेक्टर सुस्त कमाई और टैरिफ के चलते अमेरिका में ग्रोथ से जुड़ी चिंताओं के चलते उठा-पटक से जूझ रहा था। प्राइमडेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने आईटी शेयरो में 9,599 करोड़ रुपये निवेश किए जबकि एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की।

MFs को कौन-से स्टॉक आए अधिक पसंद?

आईटी स्टॉक्स में बात करें तो इंफोसिस में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे अधिक पैसे डाले। म्यूचुअल फंड्स ने अप्रैल महीने में इंफोसिस के 3,011 करोड़ रुपये के शेयरों की अतिरिक्त खरीदारी की। इसके बाद उन्होंने टीसीएस में 2,375 करोड़ रुपये और कोफोर्ज में 1,432 करोड़ रुपये डाले। इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स ने एचसीएल टेक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एमफेसिस, एलटीआईमाइंडट्री, हेग्जावेयर टेक और साइएंट में 170-960 करोड़ रुपये की रेंज में पैसे डाले। हालांकि म्यूचुअल फंड ने सिर्फ खरीदारी ही नहीं की बल्कि आईटी स्टॉक्स में बिकवाली भी की। टेक महिंद्रा के 270 करोड़ रुपये के तो बिड़लासॉफ्ट और जैगल प्रीपेड के 85-85 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। इसके अलावा उन्होंने ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, एफल, नेटवेब टेक और इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के भी शेयर बेचे हैं।

बाकी सेक्टर में कैसा रहा रुझान?

अब बाकी सेक्टर में बात करें तो फाइनेंशियल सेक्टर में म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों, दोनों ने खरीदारी की। म्यूचुअल फंड्स ने इस सेक्टर में पिछले महीने 4,450 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किए तो विदेशी निवेशकों ने 18,409 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस सेगमेंट में सबसे अधिक पैसा कोटक महिंद्रा बैंक में आया जिसमें म्यूचुअल फंड्स ने 1,586 करोड़ रुपये डाले। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 1,150 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक में 1,026 करोड़ रुपये डाले। इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस बैंक, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, RBL बैंक और श्रीराम फाइनेंस में हिस्सेदारी बढ़ाई।

वहीं दूसरी तरफ म्यूचुअल फंड्स ने टेलीकॉम सेक्टर में 2,787 करोड़ रुपये और एफएमसीजी सेक्टर में 2,211 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। स्टॉकवाइज बात करें तो टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल में म्यूचुअल फंड्स ने 2,499 करोड़ रुपये, इंडस टावर्स में 584 करोड़ रुपये और भारती हेग्जाकॉम में 173 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं एफएमसीजी सेगमेंट में आईटीसी में म्यूचुअल फंड्स ने 2,779 करोड़ रुपये, एचयूएल में 596 करोड़ रुपये और मैरिको में 382 करोड़ रुपये की होल्डिंग कम की। इसके अलावा उन्होंने नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स और अवंती फीड्स से भी निकासी की है। इसके विपरीत विदेशी निवेशकों ने टेलीकॉम सेक्टर में 4,648 करोड़ रुपये और एफएमसीजी सेक्टर में 2,917 करोड़ रुपये डाले।

mutual funds

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ