हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीटेलीविजनNaagin 7 की कास्ट हुई फाइनल, नागराज बनेगा टीवी का लाडला, तो नागरानी के रोल में दिखेगी ये हसीना!
Naagin 7 Cast: टीवी के मशहूर सीरियल नागिन 7 की कास्ट को फाइनल कर लिया गया है. अब इस शो में नागिन का किरदार ये हसीना निभाने जे रही हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 18 May 2025 09:20 PM (IST)
एकता कपूर के फेमस शो 'नागिन 7' के लिए दर्शक बेताब नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो रहा था एकता कपूर की नागिन कौन होगी. अब ये एक्ट्रेस इस शो में नागिन का किरदार निभाएंगी.
टीवी शो 'नागिन 7' के लिए काफी वक्त से मेकर्स को शो के लिए नागिन की तलाश थी लेकिन उनको परफेक्ट नागिन नहीं मिल पा रही थी.
अब खबरें आ रही हैं कि शो में नागिन का किरदार निभाने के लिए अब बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
वहीं शो में नागराज का रोल करने के लिए 'बिग बॉस' रनरअप विवियन डिसेना निभा सकते हैं. विवियन बतौर लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं.
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस 17' की एक्स कंटेस्टेंट ईशा मालवीय नागिन का किरदार निभाने के लिए लिस्ट में टॉप पर चल रही हैं.
ईशा मालवीय इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट मानी जा रही हैं. इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है.
बात करें शो की तो अब तक इस शो के 6 सीजन आ चुके हैं. एकता कपूर के इस शो को फैंस का भरपूर मिला है. फिलहाल नागिन 7 को साथ ऑन एयर होने की कोई फाइनल डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि नागिन 7 जून के दूसरे हफ्ते या फिर जुलाई के स्टार्टिंग में शुरू किया जा सकता है.
बता दें शो में नागिन के किरदार के लिए कई बड़ी एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी, सना मकबूल, अविका गौर का नाम भी नागिन के लिए चर्चा में बना हुआ था.
Published at : 18 May 2025 09:20 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
हिमंत बिस्वा सरमा का आरोप- 'ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए गौरव गोगोई', कांग्रेस सांसद ने किया पलटवार
दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, हटाई गईं GRAP-1 की पाबंदियां
आज IPL में मैच नहीं, प्रीति जिंटा को देख रहे लोग, वायरल हुईं फोटोज-वीडियोज
तो क्या विराट कोहली से बेहतर हाशिम आमला? कगिसो रबाडा ने पोस्ट किए दोनों के टेस्ट आंकड़े; मचा बवाल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ