आरबीआई के इस कदम से AAA और AA रेटिंग वाली एनबीएफसी के लिए फंड की कॉस्ट 2-5 फीसदी तक घट जाएगी।
एनबीएफसी के शेयर 27 फरवरी को मार्केट ओपन होते ही रॉकेट बन गए। इसकी वजह आरबीआई का 25 फरवरी का फैसला है। केंद्रीय बैंक ने एनबीएफसी लोन पर बैंकों के लिए रिस्क वेट घटा दिया है। इसका असर एनबीएफसी के शेयरों पर देखने को मिला। 26 फरवरी को महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में स्टॉक मार्केट में छुट्टी थी। इसलिए आरबीआई के फैसले का असर 27 फरवरी को एनबीएफसी स्टॉक्स पर देखने को मिला।
निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
सबसे ज्यादा उछाल Bajaj Finance, Cholamandalam Investment और L&T Finance के शेयरों में देखने को मिला। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आरबीआई के फैसले के बाद एनबीएफसी स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। लोन पर रिस्क वेट 125 फीसदी से घटकर 100 फीसदी हो जाने से एनबीएफसी को काफी राहत मिलेगी। यह फैसला 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक के फैसले से एनबीएफसी के लिए फंड की कॉस्ट घटेगी।
ग्रोथ बढ़ाने पर आरबीआई का फोकस
आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस मुंदरा ने कहा कि आरबीआई ग्रोथ बढ़ाना चाहता है। आरबीआई के रिस्क वेट घटाने से 40,000 करोड़ का कैपिटल रिलीज होगा। यह 4 लाख करोड़ रुपये के लेंडिंग के लिए पर्याप्त है। अब बैंक एनबीएफसी को ज्यादा खुलकर लोन दे सकेंगे। इससे एनबीएफसी के लिए क्रेडिट फ्लो बढ़ जाएगा। इससे क्रेडिट डिमांड पूरी करने में मदद मिलेगी।
ये स्टॉक्स बने रॉकेट
Bajaj Finance का शेयर 27 जनवरी को 3 फीसदी तक चढ़कर 8,739 रुपये तक पहुंच गया। Shriram Finance का स्टॉक 4.5 फीसदी उछाल के साथ 600 रुपये के पार चला गया। चोलामंडलम इनवेस्टमेंट का स्टॉक 5.27 फीसदी उछाल के साथ 1,439 रुपये तक पहुंच गया। L&T Finance का शेयर 6.51 फीसदी उछाल के साथ 142.18 रुपये तक पंहुंच गया। आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में भी 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली।
आपको क्या करना चाहिए?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स का कहना है कि आरबीआई के इस कदम से AAA और AA रेटिंग वाली एनबीएफसी के लिए फंड की कॉस्ट 2-5 फीसदी तक घट जाएगी। इससे एनबीएफसी को काफी राहत मिलेगी। उन्हें कारोबार बढ़ाने में आसानी होगी। इसकी वजह यह है कि काफी समय बाद क्रेडिट डिमांड काफी स्ट्रॉन्ग दिख रही है। एनबीएफसी इस मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे। निवेशक सही वैल्यूएशन वाली एनबीएफसी के स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ