2 दिन पहले 1

Netweb Technologies Stock: 1600 का शेयर 2100 तक जा सकता है, ब्रोकरेज फर्म ने गिरते बाजार में इस स्टॉक पर जताया भरोसा

हिंदी न्यूज़बिजनेसNetweb Technologies Stock: 1600 का शेयर 2100 तक जा सकता है, ब्रोकरेज फर्म ने गिरते बाजार में इस स्टॉक पर जताया भरोसा

ब्रोकरेज फर्म ने नेटवेब की तिमाही नतीजों में बिक्री की अच्छी ग्रोथ को देखते हुए और एक्सपोर्ट के लिए इसकी अच्छी योजनाओं को देखते हुए अनुमान लगाया है कि यह शेयर जल्दी ही 2100 की कीमत तक पहुंच सकता है.

By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Sushmit Sinha | Updated at : 21 Feb 2025 12:57 PM (IST)

गिरते शेयर बाजार में निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश है जो उन्हें अच्छा प्रॉफिट दे सकें. ऐसे शेयरों की लिस्ट में इन दिनों नेटवेब टेक्नोलॉजीज, जो भारत में हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) सेक्टर में बड़ा नाम है, शामिल हो गया है. शेयर ने गुरुवार को इंट्राडे ट्रेड में 9.8 फीसदी की बढ़त हासिल की और यह 1,617.95 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया.

इसके अलावा, पिछले सेशन में भी कंपनी के शेयरों ने 10 फीसदी का अपर सर्किट छुआ था. इसके साथ ही, दो दिनों में कंपनी के शेयरों में कुल 21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. यह रैली कंपनी द्वारा Skylus.ai के लॉन्च की घोषणा के बाद देखी गई, जो एक कंपोजेबल GPU एग्रीगेशन-डिसएग्रीगेशन एप्लायंस है. यह AI और जेनरेटिव AI (GenAI) वर्कलोड्स के लिए GPU रिसोर्स मैनेजमेंट को ऑप्टिमाइज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

2100 तक जा सकती है कीमत

ब्रोकरेज फर्म इक्विरस सिक्योरिटीज ने नेटवेब की तिमाही नतीजों में बिक्री की अच्छी ग्रोथ को देखते हुए और एक्सपोर्ट के लिए इसकी अच्छी योजनाओं को देखते हुए अनुमान लगाया है कि यह शेयर जल्दी ही 2100 की कीमत तक पहुंच सकता है. इसके अलावा कंपनी की ऑर्डर बुक भी मजबूत है, जो कंपनी की ग्रोथ को दिखाता है. आज नेटवेब के शेयरों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक नेटवेब के एक शेयर की कीमत 1,608.50 थी.

क्या है Skylus.ai

कंपनी ने बताया कि Skylus.ai संगठनों को मल्टी-वेंडर GPU और CPU रिसोर्सेज का इस्तेमाल करने में आने वाली चुनौतियों का समाधान करता है. यह एक वेंडर-एग्नोस्टिक सॉल्यूशन देता है, जो आइडिएशन को बढ़ावा देता है और साथ ही रिसोर्स यूटिलाइजेशन और टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप को ऑप्टिमाइज करता है.

इसके अलावा, Skylus.ai Tyrone HyperScale NAS—ParallelStor के साथ भी सीमलेस इंटीग्रेशन देता है, जो एक हाइपरस्केल स्टोरेज सॉल्यूशन है. यह फाइल और ऑब्जेक्ट एक्सेस को सपोर्ट करता है, हाई थ्रूपुट और लो लेटेंसी सुनिश्चित करता है, और बड़ी मात्रा में छोटी फाइल्स को कुशलता से मैनेज करता है. इस इंटीग्रेशन से मल्टीपल डेटा कॉपीज़ की जरूरत खत्म हो जाती है और ऑन-प्रिमाइसेस और क्लाउड एनवायरनमेंट्स दोनों में ग्लोबल डेटा मैनेजमेंट को सपोर्ट करता है.

कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं

कंपनी ने Q3 FY25 में 334 करोड़ रुपये का कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो Q3 FY24 की तुलना में 30.1 फीसदी की सालाना बढ़त को दिखाता है. वहीं, EBITDA 45 करोड़ रुपये रहा, जो 17.4 फीसदी की सालाना बढ़त को दिखाता है और EBITDA मार्जिन 13.6 फीसदी रहा.

नेट प्रॉफिट (PAT) की बात करें तो 16.6 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 30 करोड़ रुपये रहा, जिसमें PAT मार्जिन 9.0 फीसदी रहा. इसके अलावा, कंपनी का ऑर्डर बुक दिसंबर 2024 तक 360 करोड़ रुपये रहा, जैसा कि कंपनी की अर्निंग्स फाइलिंग में बताया गया है.

शेयर ऑल टाइम हाई से काफी नीचे

गुरुवार तक कंपनी के शेयर अपने अपने ऑल टाइम हाई 3,060 रुपये से 47 फीसदी नीचे हैं, जो प्रॉफिट बुकिंग के कारण हुआ. इसके अलावा, चीन की AI स्टार्टअप DeepSeek के कारण भी कंपनी के शेयरों पर दबाव रहा, जो कम लागत और कम चिप्स के साथ ChatGPT का फ्री विकल्प होने का दावा करता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Upcoming IPO: आ रहा है 3000 करोड़ वाला NSDL IPO, कमाई के लिए हो जाएं तैयार, SEBI ने दे दी है मंजूरी

Published at : 21 Feb 2025 12:56 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

 पहले ही जमानत मिल गई तो यहां क्यों दाखिल की याचिका? सुप्रीम कोर्ट ने आशीष चंचलानी से पूछा

Vulgar Comedy Case: पहले ही जमानत मिल गई तो यहां क्यों दाखिल की याचिका? सुप्रीम कोर्ट ने आशीष चंचलानी से पूछा

 कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में CM रेखा गुप्ता, इन विभागों के अधिकारियों की बुलाई मीटिंग

दिल्ली: कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में CM रेखा गुप्ता, इन विभागों के अधिकारियों की बुलाई मीटिंग

तुर्की के खलीफा एर्दोगन ने कश्मीर को लेकर बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

तुर्की के खलीफा एर्दोगन ने कश्मीर को लेकर बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

भारत में मेंटल हेल्थ को लेकर कितने जागरुक हैं लोग, डॉ प्रतिमा मूर्ति ने बताया किस चीज की है जरूरत

भारत में मेंटल हेल्थ को लेकर कितने जागरुक हैं लोग, डॉ प्रतिमा मूर्ति ने बताया किस चीज की है जरूरत

ABP Premium

 'BJP का एजेंडा नहीं चलेगा...', Rekha Gupta पर AAP का बड़ा हमला | Breaking | ABP News पूर्व CM और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की सेवाएं खत्म - दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला | ABP NEWS सीएम बनने के बाद PM Modi से मिलेंगी Rekha Gupta | Breaking | BJP | ABP News दोपहर की बड़ी खबरें फटाफट | Rekha Gupta | Delhi New CM | Parvesh Verma | Delhi Politics | ABP NEWS

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ