2 दिन पहले 4

Nifty 25000 की तरफ बढ़ रहा, छप्परफाड़ कमाई के लिए ऐसे बनाएं इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी

आशीष कयाल ने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में लो लेवल से स्मार्ट रिकवरी देखने को मिली है। नेस्ले का प्रदर्शन दूसरी एफएमसीजी स्टॉक्स से बेहतर है।

बैंक निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। यह हर गिरावट पर खरीदारी करने का समय है। यह खरीदारी तब तक जारी रखनी होगी जब तक बैंक निफ्टी पिछले ट्रेडिंग सेशन के लो लेवल के नीचे बंद नहीं होता है। यह लेवल 53,085 प्वाइंट्स है। आशीष कयाल ने यह स्ट्रेटेजी बताई है। कयाल वेव्स स्ट्रेटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई बड़ी बातें बताईं।

बैंक निफ्टी बहुत जल्द 5500 तक जा सकता है

कयाल का मानना है कि Bank Nifty जल्द 55,000 तक जा सकता है। यह इस लेवल से सिर्फ 750 प्वाइंट्स दूर है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ के बाद Nifty अपने सबसे लो लेवल से 2,100 प्वाइंट्स चढ़ चुका है। शॉर्ट टर्म में कंसॉलिडेशन दिख सकता है। लेकिन, अभी हर गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी सही रहेगी, क्योंकि शॉर्ट टर्म में Nifty के 24,2000 तक जाने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी ने 7 अप्रैल को अपना हालिया लो बनाया था। सिर्फ 11 दिन में यह 5,200 से ज्यादा चढ़ चुका है। यह इस बात का संकेत है कि इस रैली में अच्छा स्ट्रेंथ है।

बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में सूचकांक  पिछले दिन के लो से नीचे नहीं गए हैं

उन्होंने बताया का शॉर्ट टर्म इंडिकेटर्स ओवरबॉट हैं। इसलिए कंसॉलिडेशन से इनकार नहीं किया जा सकता। हमने देखा है कि कि पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन में सूचकांक पिछले दिन के लो से नीचे नहीं गए हैं। अगर मीडियम टर्म की बात की जाए तो Nifty 25,000 तक जा सकता है। 24,200 के टारगेट को देखते हुए हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। आखिर में कुछ महीनों में निफ्टी 25,000 तक जाएगा।

हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह

कयाल ने कहा कि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने डेली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न बनाया है। 17 अप्रैल के सेशन में प्राइसेज ने ब्रेकआउट दिया था। इस इंडेक्स के कई स्टॉक्स एक जैसा बॉटमिंग पैटर्न दिखा रहे हैं। PNB, Canara Bank, Bank of Baroda जैसे स्टॉक्स में एक्युमुलेशन पैटर्न दिख रहा है। ऐसे में अच्छे रिस्क-रिवॉर्ड सेटअप का फायदा उठाने के लिए गिरावट पर खरीदारी करना फायदेमंद रहेगा।

Nestle और Havells India में कमाई का मौका

आपके हिसाब से दो टॉप पिक्स क्या होंगे? इसके जवाब में उन्होंने Nestle और Havells India के नाम लिए। उन्होंने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में लो लेवल से स्मार्ट रिकवरी देखने को मिली है। नेस्ले का प्रदर्शन दूसरी एफएमसीजी स्टॉक्स से बेहतर है। इसमें अक्टूबर 2024 से ही कंसॉलिडेशन दिख रहा है। 17 अप्रैल को वॉल्यूम में इजाफा के साथ इस स्टॉक ने ब्रेकआउट किया। यह एक पॉजिटिव संकेत है। इस स्टॉक के लिए पहले 2,520 रुपये और फिर 2,610 रुपये का टारगेट होगा। गिरावट में 2,320 रुपये का लेवल टूटना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: इनवेस्टर्स को Market से पिछले कुछ सालों जैसे रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, मार्केट की चाल अर्निंग्स ग्रोथ पर निर्भर करेगी

Havells India के बारे में उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने हाल में डेली चार्ट पर डबल पॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। ऐसे में चार्ट के हिसाब से करीब 1,765 रुपये का टारगेट दिखता है। 8 अप्रैल के बाद से एक भी सिंगल कैंडल पिछले दिन के लो से नीचे नहीं बंद हुआ है। गिरावट पर इस स्टॉक को खरीदना सही रहेगा। अगर 1,575 रुपये का लेवल नहीं टूटता है तो यह स्टॉक 1,765 रुपये तक जाएगा।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ