रेंद्र कुमार ने कहा कि कल US फ्यूचर्स में कमजोरी के चलते दिनभर रेंज में रहे। संस्थागत एक्टिविटी/ कैश में खरीदारी घटी
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25074-25118 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25186-25233/25269 पर है। वहीं पहला बेस 24847-24907 पर है जबकि बड़ा बेस 24763-24816 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल US फ्यूचर्स में कमजोरी के चलते दिनभर रेंज में रहे। संस्थागत एक्टिविटी/ कैश में खरीदारी घटी, इंडेक्स पोजीशन भी फ्लैट रही। रेटिंग कटौती के बावजूद US बाजार ने अच्छा किया, हमारे बाजार को सहारा मिलेगा। 25000/25100/25200 पर भारी कॉल राइटिंग, 25074-25118 मुश्किल भरा जोन है।
उन्होंने आगे कहा कि 25000 पर भारी पुट राइटिंग, ज्यादा गिरावट की संभावना कम है। 24816 के ऊपर सेफ हैं, पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें, पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें। 25118 के ऊपर टिके 25186-25233-25269 तक की तेजी संभव है। अलर्ट: कैश फ्लो अच्छा नहीं है, 24816 के नीचे फिसले तो पोजीशन कम करें।
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55510-55667 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55988-56109/56233 पर है। वहीं पहला बेस 54977 (10 DEMA)-55151 पर है जबकि बड़ा बेस 54633-55777 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल शुरू में अच्छा किया लेकिन पहला रजिस्टेंस पार नहीं हुआ, PSUs कल एक्शन में थे। प्राइवेट बैंकों में एक्शन नहीं था, FIIs कैश सेगमेंट में खरीदारी नहीं कर रहे हैं। 55000 पुट में सबसे ज्यादा OI, 55000 और फिर 56000 कॉल में राइटर्स हावी हुए।
उन्होंने आगे कहा कि पहले बेस के पास खरीदें (पुट राइटर्स/10DEMA), रिस्क रिवॉर्ड बेहतर है। पहला रजिस्टेंस मुश्किल जोन, पार करने के लिए प्राइवेट बैंकों का हिस्सा लेना जरूरी है। पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें, पार निकला तो 55988-56109 के रास्ते खुलेंगे।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ