3 घंटे पहले 1

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर मिलेगा मुनाफा, हरगिज ना चूके इनसे नजर

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 22500-22600 जोन पर पुट राइटर्स का कब्जा है। पहले रजिस्टेंस पर शॉर्ट करें, 22661-22741-22806 के नीचे करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22661-22741 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22806-22857/22937 पर है। वहीं पहला बेस 22358-22416 पर है जबकि बड़ा बेस 22189-22266 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बिकवाली/ रैली में बिकवाली की रणनीति काम कर रही है लेकिन कहां करें ये अहम है। पिछले हफ्ते साफ कहा था 40800 के नीचे निफ्टी IT निफ्टी को 22800 के नीचे लेकर जाएगा। FIIs की कैश में बिकवाली जारी, इंडेक्स में पोजीशन में कोई बदलाव नहीं। एक्सपायरी/छुट्टी के चलते FIIs ने पुट शॉर्ट की। बैंकों को छोड़कर सब गिर रहा है, 22700-22800 जोन पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 22500-22600 जोन पर पुट राइटर्स का कब्जा है। पहले रजिस्टेंस पर शॉर्ट करें, 22661-22741-22806 के नीचे करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। शॉर्ट सौदा है तो अच्छा, एक्सपायरी को देखते हुए पहले बेस पर सपोर्ट ले सकता है। पहले बेस पर शॉर्ट ट्रेड को चेक करें, पुलबैक मिल सकता है, टूटा तो बेस-2 संभव है। 22741-22806 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग, तेजी मुमकिन है। पहले बेस के नीचे बंद हुए तो 100 WEMA @ 22048 तक जाने के साफ संकेत होगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48835-49088 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49337-49547/49671 पर है। वहीं पहला बेस 48132-48334 पर है जबकि बड़ा बेस 47613/47707-47874 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि निफ्टी की तरह नहीं टूट रहा है, अंतर साफ नजर आ रहा है। HDFC बैंक 200 DEMA पर आराम कर रहा है, इंडसइंड, कोटक बैंक अच्छे लग रहे है। PSUs अहम, SBI की चाल भी देखनी होगी, 700 टूटा तो गिरावट बढ़ेगी। 48000-48200-48500 पुट राइटर्स का जोन, 49000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। शॉर्ट करने के लिए निफ्टी ज्यादा बेहतर है।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस के पास पहले रजिस्टेंस पर शॉर्ट करें। सभी पोजीशनल, इंट्राडे शॉर्ट सौदों में पहले बेस का लक्ष्य रखें। पहले बेस पर पुलबैक मिल सकता है। 48000 के नीचे नए शॉर्ट बनाएं या SBI जब 700 के नीचे जाएं। 48000 के नीचे 47613-47707 का रास्ता खुलेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ