यह रीबैलेंसिंग 1 अगस्त से लेकर 31 जनवरी तक के एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप पर बेस्ड है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बेंचमार्क इंडेक्सेज में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसके तहत जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आगामी सेमी-एनुअल फेरबदल में निफ्टी 50 इंडेक्स में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। यह बदलाव 28 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा। ये दोनों कंपनियां इंडेक्स में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और FMCG कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेंगी। ये बदलाव निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स पर भी लागू होंगे।
यह रीबैलेंसिंग 1 अगस्त से लेकर 31 जनवरी तक के एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप पर बेस्ड है। एनएसई के एक नोट में कहा गया है कि जोमैटो का एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,69,837 करोड़ रुपये रहा, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का 1,04,387 करोड़ रुपये रहा। बीपीसीएल के मामले में यह 60,928 करोड़ रुपये और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के मामले में 64,151 करोड़ रुपये रहा। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए किसी शेयर को F&O सेगमेंट का हिस्सा होना चाहिए।
जेएम फाइनेंशियल का अनुमान है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में जोमैटो के शामिल होने से 70.2 करोड़ डॉलर का पैसिव इनफ्लो आ सकता है। वहीं जियो फाइनेंशियल के मामले में 40.4 करोड़ डॉलर का फ्लो देखने को मिल सकता है। इसके उलट भारत पेट्रोलियम और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को क्रमशः 24 करोड़ डॉलर और 26 करोड़ डॉलर के आउटफ्लो का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty 100 इंडेक्स में क्या बदलाव
निफ्टी 100 इंडेक्स में भी कई बदलाव होंगे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस और हुंडई मोटर इंडिया को इंडेक्स में एड किया जाएगा। वहीं अदाणी टोटल गैस, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को इंडेक्स से हटा दिया जाएगा।
Nifty 200 इंडेक्स में बदलाव
निफ्टी 200 इंडेक्स में भी बड़ा बदलाव दिखेगा। नए एडिशंस में ग्लेनमार्क फार्मा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) और NTPC ग्रीन एनर्जी शामिल हैं। इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक, प्रीमियर एनर्जीज, विशाल मेगा मार्ट और वारी एनर्जीज को भी निफ्टी 200 में जोड़ा जाएगा। निफ्टी 200 से बाहर किए जाने वाले स्टॉक्स में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, डेल्हीवरी, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर, IDBI Bank, इंडियन ओवरसीज बैंक, JSW Infra, MRPL, NLC India, पूनावाला फिनकॉर्प, सुंदरम फाइनेंस और टाटा केमिकल्स शामिल हैं।
टिप्पणियाँ