3 दिन पहले 2

NTPC Green, Tata Steel, Gamco सहित इन 4 शेयरों में होगी मोटी कमाई, निवेश में नहीं करें देर

स्टॉक मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं रही। 21 फरवरी को भी शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में नजर आए। हालांकि, गिरावट ज्यादा नहीं थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उतारचढ़ाव वाले बाजार में भी कमाई के मौके हैं। इसके लिए सही स्टॉक पर दांव लगाना जरूरी है। मनीकंट्रोल कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बता रहा है, जिन पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 21 फरवरी को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक सुबह 9:30 बजे के बाद 1.91 फीसदी के उछाल के साथ 108.01 रुपये पर चल रहा था। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सरकारी कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी है। इसने भारत लाइट एंड पावर से एक समझौता किया है। कंपनी ने ग्रीन एनर्जी उत्पादन के टारगेट को हासिल करने के लिए यह समझौता किया है। इसमें ग्रीन हाइड्रोजन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी शामिल है।

गेमको के शेयरों में 21 फरवरी को तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक 1.48 फीसदी उछाल के साथ 82.10 रुपये पर चल रहा था। Gamco एक एनबीएफसी है। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी हर 4 स्टॉक पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर इश्यू करेगी। पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 69 फीसदी रहा है।

Narayana Hrudayalaya

हेल्थकेयर ऑफर करने वाली इस कंपनी ने 1,100 बेड वाले अपने नए हॉस्पिटल प्रोजेक्ट की आधारशीला रख दी है। यह हॉस्पिटल कोलकाता में बनेगा। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को 'नारायण हेल्थ सिटी' नाम दिया है। कंपनी इस प्रोजेक्ट पर पहले चरण में 900 करोड़ रुपये इनवेस्ट करेगी। इससे कोलकाता और आसपास के इलाके में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा। कंपनी के स्टॉक में 21 फरवरी को तेजी देखने को मिली। यह 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ 1,412.20 रुपये पर चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Suzlon Energy Share Price में इनवेस्टेक को 30% उछाल की उम्मीद, जानें कितना दिया टारगेट प्राइस

Tata Steel

टाटा स्टील के शेयरों में 21 फरवरी को तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक 1 फीसदी के उछाल के साथ 139.42 रुपये पर चल रहा था। टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई के 191 करोड़ स्टॉक्स खरीदे हैं। इसके लिए कंपनी ने करीब 2,603 करोड़ रुपये निवेश किया है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए यह अधिग्रहण किया है। साथ ही इस अधिग्रहण से टाटा स्टील के पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ